Advertisment

‘डिजिटल महिला पुरस्कार' का भव्य शुभारंभ

author-image
Swati Bundela
New Update
‘डिजिटल महिला पुरस्कार' का भव्य शुभारंभ - ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया में महिलाओं की पहचान करने के लिए अग्रणी प्रयास
Advertisment




विजेताओं में शामिल महिलायें ई-कॉमर्स, कॉंटेंट निर्माण, नेतृत्व व सामाजिक प्रभाव के क्षेत्रों से
Advertisment




डिजिटल विमन अवॉर्ड्स के मुख्य अतिथि, DIPP सचिव, अमिताभ कांत जी ने कहा, "यदि महिलायें हुमारे देश के विकास में भागीदारी बढ़ायें, तो देश का प्रगति दर वर्तमान 8-9 प्रतिशत से बढ़ कर 11 प्रतिशत तक जेया सकता है"
Advertisment




मुख्य वक्ता, गूगल इंडिया व साउत ईस्ट एशिया के MD ने कहा,"महिला उद्यमी केवल महान कंपनियाँ बनती हैं. मैं पहली बार एक ऐसे इवेंट पे हूँ जहा पुरुष आड्यमियों से ज़्यादा महिला उद्ययमी उपस्थित हैं."
Advertisment




राजीव आनंद, आक्सिस बॅंक के ग्रुप एग्ज़िक्युटिव हेड, रीटेल बैंकिंग ने कहा, डिजिटल रेवोल्यूशन भारत के भविष्य को आकार दे रहा है, और महिलायें इस परिवर्तन का अभिन्न अंग हैं"
Advertisment




भारत के सर्व-प्रथम डिजिटल विमन अवॉर्ड्स, प्रायोजक आक्सिस बॅंक, प्रस्तुत करता SheThePeople.TV    का लक्ष्य था उन महिलाओं को सम्मानित करना, जो अपनी पौराणिक भूमिकाओं को छोड़ के समय के साथ आयेज बढ़ते हुए, डिजिटल दुनिया में औरत की नई छवि की स्थापना कर रही हैं.
Advertisment




सभी 30 विजेता एवं लगभग 700 भागीदार मेहमानों ने अपनी उपस्थिति से इसे भारत में अद्वितीय दर्जा प्राप्त करवा दिया. डिजिटल विमन अवॉर्ड्स शैली चॉप्रा द्वारा की गयी एक पहल है, उन महिलाओं को पहचानने व सम्मानित करने की जिनमे प्रतिभा, उद्यमशीलता व नावन्मेश की भावना है; जो बदल सकती हैं डिजिटल  की दुनिया को.

Advertisment


DIPP सचिव, जो भारत के चर्चित "MAKE IN INDIA" अभियान के प्रमुख भी हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्होने अपनी स्पीच में चर्चा की के महिलायें कैसे भारत के विकास की कहानी का हिस्सा बन सकती हैं. दूसरी ओर, कीनोट स्पीकर गूगल MD राजन आनंदन ने डिजिटल स्पेस व महिलाओं के उपर टिप्पणी करी.



अपनी स्पीच की शुरुआत में अमिताभ कांत ने कहा, "डिजिटल विमन अवॉर्ड्स पे महिलाओं की ऊर्जा, गतिशीलता व उत्साह पर मैं षेठेPएओप्ले को मुबारकबाद देता हूँ."







Highlights DWA Talking SheThePeople from SHE THE PEOPLE on Vimeo.



राजन आनंदन ने कहा, "इंटरनेट व टेक-स्टार्ट्प के क्षेत्र में हूमें अभी लंबी दूरी तय करनी है, यह एक रोमांचक सफ़र है. कॉंटेंट विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. डिजिटल ads पहली ही 1 बिलियन डॉलर्स का मार्केट है, और 2020 तक यह राशि 3 बिलियन डॉलर्स होगी."



'डिजिटल विमन अवॉर्ड्स' की सफलतापूर्वक शुरुआत पर शैली चॉप्रा ने कहा, " हुमारा मिशन है इस मंच को भविष्य के लीडर्स के लिए तैय्यर करना जो हुमारे डिजिटल जगत को आकार देंगी और डिजिटल विमन अवॉर्ड्स उस दिशा में हुमारी पहेल है."



आक्सिस बॅंक के राजीव आनंद ने कहा, " डिजिटल रेवोल्यूशन हुमारे देश के भविष्य को आकार दे रही हैं, और महिलायें इस बदलाव का महत्वपूर्ण भाग हैं. 'डिजिटल विमन अवॉर्ड्स' और आक्सिस बैंक की फिलॉसोफी से मेल खाती, क्योंकि दोनो ही प्रगती को मनाते और कायम रखते हैं. आक्सिस बॅंक पे हम लोगों ने डिजिटल का लाभ उठाते हुए बड़े पैमाने पे बदलाव लाने की कोशिश की है, चाहे वो नये उत्पात के द्वारा हो या अलग-अलग मध्यम से एक संगत अनुभव.”



शो पर आक्ट्रेस व नेता और अब डिजिटल उद्यमी गुल पनाग भी पधारीं.



शाम की मेज़बानी प्रतिभावान अभिनेत्री व आएंकर श्रुति सेठ ने की.



डिजिटल विमन अवॉर्ड्स, 2015



विजयता



ई- कॉमर्स



1. सर्वश्रेष्ठ ई-कॉमर्स APP



फाल्गुनी नायर: NYKAA



सूची मुखेर्जी: LIMEROAD



 



2. इनोवेटिव वेबसाइट



आस्था खैतान: HOUSEOFTHINGS



 



3. कूलेस्ट मार्केट प्लेस



निधि अगरवाल: KAARYAH



 



4. सर्विस ऑफरिंग ई-कॉमर्स



स्वाती भार्गवा: CASHKARO.COM



 



5. यूनीक आइडिया



रूचि चॉप्रा: ASAP.CO.IN



प्रिया वाघ: MAVENCHIC.IN



 



कॉंटेंट क्रियेशन



 



1. बेस्ट कॉंटेंट क्रियेटर



प्रियंका गिल: POPXO



2. बेस्ट कॉंटेंट कम्यूनिटी



प्रियंका पूरकयस्थ: WRITERSMELON



प्रियंका सहगल: BUZZINGBUBS



3. इनोवेटिव आइडिया



अनिनीडिता सेनगुप्ता: MAGICCRATE.IN



सोनल हॉलॅंड: SONALHOLLANDACADEMY.COM



4. बेस्ट इंडिविजुयल कॉंटेंट



अनुराधा गोयल: INDITALES.COM



5. बेस्ट न्यूज़ वेबसाइट



चित्रा और धँया राजेन्द्रन: THENEWSMINUTE.COM



6. मॅक्स बिज़्नेस इंपॅक्ट



रैना कुमरा: GIGATO



देबदूटथा उपाध्याय: TIMESAVERZ



7. NICHE DISRUPTOR



शिखा सुमन: MEDIMOJO



मानसी ज़वेरी: KIDSSTOPPRESS.com



8. क्रियेटिव DISRUPTOR



ऋषिका चंदन: THEHOMESALON



9. यूनीक आइडिया DISRUPTOR



प्रियंका अगरवाल: WISHBERRY.IN



 



लीडरशिप



1. डिजिटल मेंटर ऑफ थे यर



वाणी कोला: KALAARI CAPITAL



2. डिजिटल लीडर ऑफ थे यर



उपासना टाकु: MOBIKWIK



3. राइज़िंग डिजिटल स्टार



डाक्टर राजश्री कृष्णस्वामी: CATALYZE LEARNING CENTRE



4. सोशियल इंपॅक्ट कम्यूनिटी



चेतना मिश्रा: MOMPRENEURSINDIA.COM



5. बेस्ट CROWDSOURCED सोशियल इंपॅक्ट



एल्सा मरी डसीलवा



6. बेस्ट सोशियल इंपॅक्ट



सपना भावनानी: STOPACIDATTACKS



7. इनोवेटिव सोशियल इंपॅक्ट



सुरभि देवरा: CAREERGUIDE.COM



8. रूरल फोकस सोशियल इंपॅक्ट



अपर्णा हेगड़े: ARMMAN.ORG



स्पेन टूरिसम स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स



रैना नेढ़ु: NAINA.CO



हेटल दोषी: THEWANDERGIRLS.COM



 



बेस्ट वुमन लेड डिजिटल एजेन्सी



अवंती होनवर: THECIRCUSWORKS.COM



 



सोशियल मीडीया डिजिटल वुमन ऑफ थे यर



पूजा धीनगरा: STUDIO FIFTEEN



DIGITAL WOMEN AWARDS



ShethePeople.TV द्वारा प्रस्तुत, 'डिजिटल विमन अवॉर्ड्स' इस सोच के साथ स्थापित किए गये हैं के महिलायें डिजिटल दुनिया का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएँगी. इंटरनेट के माध्यम से वे स्व-जागरूक व अधिक आत्म-निर्भर बन सकती हैं. महिलायें अपनी पहचान बनाने एवं नारीवाद के सही अर्थ का प्रचार करने के लिए डिजिटल मीडीया सतह को अपना रही हैं. फलस्वरूप, इस शो का आयोजन किया गया जहा उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो सक्रिय रूप से पूरी भावना के साथ डिजिटल व जेंडर क्रांति का हिस्सा बन रही हैं.



ई- कॉमर्स इंडस्ट्री पहले कभी ना देखी गयी गति से बढ़ रही है, और देश के अभिनव को देस्खते हुए यह प्रतीत होता है के यह गति और भी बढ़ेगी. डिजिटल दुनिया में सफलता केवल एक अलग वा अनोखे आइडिया की मोहताज है.



आज हम डिजिटल मीडीया के बारे में विपणन रणनीति के बिना नहीं कर सकते हैं. यह बिजनेस की तरक्की में बराबर भूमिका निभाते हैं. इन सभी बातों को धान में रखते हुए हमने यह अलग अलग अवॉर्ड श्रेयनियाँ तय की हैं.



DIGITAL WOMEN AWARDS JURY



डिजिटल विमन अवॉर्ड्स के विजेताओं की तुलना एक शानदार ज्यूरी ने करी, जिनमे से कई लोगों ने लगभग अपने पूरा जीवन डिजिटल की दूंकिया को आयेज बढ़ने में व्यतीत करा है. इस ज्यूरी के हेड टीवी मोहनदास पाई थे, जो infosys के फाउनडिंग मेंबर एवं मणिपाल के चेर्मन हैं. डिजिटल विमन एमपवरमेंट के बारे में उनका कहना था, “महिलाओं को किसी भी संदर्भ द्वारा अनर्गल अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और दर्शन करने के लिए मुक्त शासन दे रहा है, जो डिजिटल दुनिया का प्रथम भाग होते जा रहे हैं. इस नई दुनिया में वे फल-फूल और नेतृत्व ले रहे हैं."



ज्यूरी के और लोगों में शामिल थे दीपाली नायर (CMO, महिंद्रा हॉलिडेज़), आंखी दस (डाइरेक्टर, पब्लिक पॉलिसी- FACEBOOK इंडिया एवं साउत व सेंट्रल एशिया), मीनू हंडा (डाइरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन्स, AMAZON इंडिया) व अकिला उरंकार (प्रसिडेंट, बिज़्नेस स्टॅंडर्ड).



 



 
women achievers india digital women awards डिजिटल महिला पुरस्कार डिजिटल विमन अवॉर्ड्स
Advertisment