Advertisment

डिज़ाइनर सब्यसाची ने अपने विवादास्पद पोस्ट के लिए माफ़ी माँगी

author-image
Swati Bundela
New Update
फैशन डिज़ाइनर सभ्यासाची मुख़र्जी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 'ओवरड्रेस्सड वोमेन' को लेकर की गई अपनी पोस्ट पर ट्रोल होने के बाद माफ़ी माँगी।

Advertisment


इससे पहले इसी हफ्ते उन्होंने फोटो शेयरिंग एप पर अपनी एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर उन्होंने लिखा था , 'अगर आप किसी महिला को ओवरड्रेस देखते हैं, हैवी मेक अप करे हुए, गहने पहने हुए, यह ऐसा दीखता है जैसे वह जख्मी है।'



यह पोस्ट यूजर्स को ज्यादा पसंद नहीं आई। कुछ ने इसे मज़ाकिया बताया तो कुछ ने यह तक पूछ लिया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन चला रहा है।
Advertisment




सब्यसाची ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ही अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी है।

Advertisment


उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में बहुत सोचा कि क्या मई इसे पोस्ट करू या नहीं, लेकिन कई बार यह जरूरी होता है कि सीधी बात कहना ज़्यादा ज़रूरी होता है और वही सही संदेश लोगों तक पहुंचाया भी जाए।'

सब्यसाची ने कहा, 'मई फैशन इंड्रस्टी में 20 सालों से हूं। मैंने अपने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बात की है कि कैसे कई महिलाएं अपनी ख़ुशी  और संतुष्टि के लिए फैशन और सौंदर्य का उपयोग करती हैं, और वह इससे अपने जीवन में खालीपन को भरने के लिए 'रिटेल थेरेपी' के रूप में उपयोग करती हैं।'

Advertisment


उन्होंने यह भी कहा कि हम, एक समाज के रूप में, अक्सर लोगों के कपड़ों की पसंद या नापसंद के बारे में ज़बरदस्ती राय बना लेते हैं, उन्हें 'ओवर', 'अनुचित' या 'ओवरड्रेस' कहते हैं।



उन्होंने कहा, 'हम यह समझने में नाकाम हैं कि हो सकता है कि कुछ लोग सपोर्ट सिस्टम की कमी को पूरा करने के लिए इन तरीको का  उपयोग कर रहे हों।'



सब्यसाची मुख़र्जी बॉलीवुड के बहुत ही मशहूर डिज़ाइनरस में से एक है । अनुष्का शर्मा , दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड की तमाम हेरोइने सब्यसाची के डिज़ाइन किये हुए लहंगे पहनना पसंद करती है ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment