Advertisment

भारत की निर्णायक - शीला दिक्षित

author-image
Swati Bundela
New Update
दिल्ली को नई दिल्ली का रूप देने का नजरिया रखने वाली शीला दीक्षित अपने में एक मिसाल है. 81 वर्षीय शीला दीक्षित ने 15 सालों (1998-2013) तक भारत की राजधानी, दिल्ली की कमान संभाली. 20 जुलाई को शाम के 3:55 बजे उनका दिल के दौरे से निधन हो गया जिसका शोक पूरे भारत को है.

Advertisment

राजनीति से पहचान



शीला दीक्षित की पहचान राजनीति से उनके ससुर, उमाशंकर दीक्षित, के समर्थन के दौरान हुई. नेहरू सरकार में उमा शंकर जी ने जब यूनियन मिनिस्टर का पद संभाला, तब शीला जी ने राजनीति को समझना शुरू कर दिया था. उनकी सहभागिता और कौशल देख इंदिरा गांधी ने उन्हें यूनाइटेड नेशंस कमिशन ऑन द स्टेटस ऑफ वूमेन (UNCSW) में भारत का प्रतिनिधि चुना.

Advertisment




दिल्ली से नई दिल्ली का सफर

Advertisment


लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी शीला दीक्षित ने दिल्ली को 'अंतरराष्ट्रीय महत्ता' का नया रूप दिया. दिल्ली की ना होते हुए भी वह गोल मार्केट कांस्टीट्यूएंसी, 1998 से इलेक्शन जीती और बाद में यूनियन टेरिटरी की मुख्यमंत्री भी बनी. कांग्रेस के सत्ता मैं होने के कारण, शीला जी ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में अपनी योग्यता निभाई. उनकी मुहिम " क्लीन दिल्ली ग्रीन दिल्ली" के दौरान से हम सभी वाकिफ है. उन्हीं की कोशिशों का नतीजे से दिल्ली में आज बनते फ्लाईओवर, डीटीसी बसें और दिल्ली का दिल- मेट्रो का निर्माण हो पाया है.

महिला सुरक्षा की साधक

Advertisment


महिलाओं का विकास हमेशा से ही शीला जी के काम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा. यंग विमेन एसोसिएशन की अध्यक्ष के पद पर बैठी शीला जी ने दिल्ली में दो कामयाब कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाएं. भारत का यूएन कमिशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन (UNCSW) में प्रतिनिधित्व करा. महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती शीला जी 23 दिनों तक जेल में रही, किंतु मुद्दे पर अड़ी रही.



पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने हाल ही में दीक्षित के साथ अपने एक साक्षात्कार का एक किस्सा साझा किया और ट्विटर पर लिखा, “हालिया दिल्ली चुनावों के दौरान, मैंने शीला दीक्षित से पूछा कि वह ८१ की उम्र में चुनावों में कैसे मुकाबला कर रही थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा: अभी तो मैं जवान हूँ"
इंस्पिरेशन
Advertisment