Advertisment

मेंस्ट्रुअल सेहत का ध्यान रखने के लिए जानिए इन ८ खाद्य पदार्थों के बारें में

author-image
Swati Bundela
New Update

हम अपने पीरियड्स में कैसा महसूस करते हैं यह लोगों को समझाना बहुत मुश्किल है यह एक बहुत ही मुश्किल समय होता है.  हमारा जीवन चलता रहता है और हमें  पीरियड्स में ही सब कुछ  करना सीखना पड़ता है.  परंतु अपने दर्द को कम करने के लिए ऐसे कुछ  खाने के पदार्थ हैं  जिनसे आपको पीएमएस मूड स्विंग  और क्रैम्प जैसी मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisment

1.  दही


Advertisment

दही लस्सी या बटरमिल्क जैसे पदार्थ लेने से आपको कॉन्स्टिपेशन की बीमारी नहीं होगी. दही में ऐसा कैल्शियम होता है जिससे पीरियड्स में होने वाला दर्द कम हो जाता है.


2.  शहद

Advertisment

पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर शहद आपको मूड स्विंग से बचाएगा. शहद आपके  थायराइड हार्मोंस को बैलेंस करेगा और  आपके पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है. इसलिए आप शुगर कम कीजिए और शहद खाना शुरु कीजिए.


Advertisment

3.  अनानास


अनानास को अपने रोज के भोजन का हिस्सा बनाने से आपके पीरियड्स का दर्द कम हो जाएगा.  बहुत स्वादिष्ट होने के अलावा अनानास में  ऐसे इन साइंस होते हैं जो आपकी मांसपेशियों को आराम देते हैं.

Advertisment

4.  पानी


Advertisment

पानी सभी बीमारियों को दूर करने की शक्ति रखता है.हम रोज बहुत कम पानी पीते  हैं.पीरियड्स में हमारे लिए अपने आप को हाइड्रेटेड रखना अनिवार्य है.


5.  डार्क चॉकलेट

Advertisment

यह खाने से आपका मूड अच्छा हो जाएगा,  तनाव कम हो जाएगा और आपके पीरियड का दर्द भी कम हो जाएगा.


6.  मोरिंगा


यह एक प्राकृतिक पौधा है. मोरिंगा की पत्तियां सुखी और पाउडर होती हैं.  हम इन्हें चाय के रूप में या कैप्सूल्स के रूप में ले सकते हैं.   मोरिंगा में बहुत से विटामिंस एंड मिनरल्स होते हैं. यह पीरियड क्रैम्प कम करने में भी सहायक है.


7.  माचा


माचा मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स  को कम करता है और आपको मूड स्विंग से भी राहत देता है.माचा को लेने के बहुत से  तरीके हैं.  आप अपने अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं.


 
she the people Menstrual Hygiene Day women's health in india मेंस्ट्रुअल सेहत का ध्यान रखने के पदार्थ
Advertisment