Advertisment

वर्णिका कुंडू मामला: चंडीगढ़ के कोर्ट ने विकास बराला और उसके दोस्त की ज़मानत याचिका खारिज कर दी

author-image
Swati Bundela
New Update

विकास बरला और आशीष कुमार को वर्णिका द्वारा शिकायत के बाद 4 अगस्त और 5 की बीच रात को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन वे ज़मानत पर रिहा कर दिए गए क्योंकि उन्हें भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के ज़मानती खंडों के तहत दर्ज किया गया था।

Advertisment


चंडीगढ़ में एक कोर्ट ने मंगलवार को हरयाणा के बीजेपी मुख्य सुभाष बरला के बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष कुमार की ज़मानत की याचिका को खारिज कर दया है जिनको एक २९ वर्षीय महिला का पीछा करके उनका अपहरण  करने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। बचाव पक्ष के वकील रविंद्र पंडित ने बताया कि सिविल जज बरजिंदर पाल सिंह के कोर्ट ने दोनों आरोपियों की बैल अपील को खारिज कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस अफ़सर की बेटी इस महिला वर्णिका ने २३ वर्षीय विकास और २७ वर्षीय आशीष कुमार को अपना पीछा करने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।



ये दोनों ४ और ५ अगस्त के बीच की रात में वर्णिका की शियाकत के बाद गिरफ्तार किये गए थे मगर बैल पर छोड़ दिए गए थे क्यूंकि ये भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की ज़मानती धरा के अंतर्गत गिरफ्तार हुए थे।
Advertisment


पढ़िए : 5 महिलाएं हमें बताती हैं कि वह रात में सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करती हैं 



Advertisment


इस हादसे ने देशभर में एक नाराज़गी और विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है जिसमें पीड़ित के समर्थन और महिलाओं की सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरुकता बढ़ाने के लिए में प्रदर्शन भी निकाले गए।



वे ९ अगस्त को दोबारा गिरफ्तार किये गए जब वो पुलिस की जांच पड़ताल में शामिल हुए और आयीपीसी की धरा ३६५ और ५११ के तहत उनपर अपहरण के आरोप साबित हो गए।
Advertisment




जब वो कोर्ट में २५ अगस्त को पेश हुए तब उन्हें ७ सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पढ़िए : वर्णिका कुंडू : मैं अपनी पहचान छुपाकर नहीं रखना चाहती

varnika kundu women's safety वर्णिका कुंडू
Advertisment