न्यूज़ को क्लियर करते हुए ललित मोदी ने ट्वीट किया था अभी हम सिर्फ डेट कर रहे हैं लेकिन शादी भी जल्द ही करेंगे। ललित मोदी की सुष्मिता सेन के साथ यह दूसरी शादी होगी और इससे पहले भी यह एक बार मीनल मोदी से शादी कर चुके हैं। आइये जानते हैं यह मीनल से कैसे मिले और क्या है ललित मोदी की पहली शादी की कहानी।
मीनल की पहली शादी
ललित से पहले मीनल की पहली शादी सऊदी अरबिया के जैक सागरानी से हुई थी। जैक फिर कुछ स्कैम में फस गए थे और उस वक़्त मीनल अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं।
इसके बाद इन्होंने अपनी बेटी करीमा को जन्म दिया और यह दिल्ली शिफ्ट हो गयीं। दिल्ली में मीनल की दोस्ती ललित मोदी की माँ बिना से थी जिसके चलते यह बार बार ललित से भी मिलती रहती थीं। ललित इनसे उम्र में 10 साल छोटे थे और इनको आपस में प्यार हो गया था।
इसके बाद यह दोनों मुंबई शिफ्ट हो गए थे जहाँ इन्होंने कई बिज़नेस करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद यह राजस्थान शिफ्ट हुए और वहां फाइनली इनका बिज़नेस चल पढ़ा।
ललित मोदी के साथ मीनल के दो बच्चे हैं। एक लड़की आलिया जिसका नाम 1993 में हुआ था और एक रुचिर जो 1994 में हुआ था। मीनल को लंदन शिफ्ट होने के कुछ दिन बाद कैंसर हो गया था और फिर वो कुछ ही साल जी थीं। 2018 में 64 की उम्र में इनका निधन हो गया था।
ललित मोदी और सुष्मिता सेन
ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक साथ ग्लोबल टूर पर गए थे। उनकी कुछ तस्वीरें को शेयर करते हुए मोदी ने लिखा कि लंदन और मालदीव में अपने परिवार के साथ। सुष्मिता सेन मेरी बहुत अच्छे पाटनर है और नई जिंदगी की शुरुआत भी। हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं लेकिन अब इसका मतलब शादी नहीं है।
यह खबर सभी को बहुत ही चौका देने वाली थी। लेकिन हैरानी तो इस बात की हुई कि यह उनके परिवार को भी नहीं पता था। उनकी डेटिंग अनाउंसमेंट के बाद सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने लिखा कि मैं भी बहुत हैरान हूं और खुश भी। मैं अपनी बहन से इस बारे में बात करूंगा। यह न्यूज़ जितनी हैरान कर देने वाली है इतनी खुशी वाली भी है। आखिरकार जल्दी ही लोगों को मिस यूनिवर्स शादी के जोड़े में नजर आएंगी।