क्या है प्रियामणि और मुस्तफा राज की शादी का मामला ? जानिए इसके बारे में 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इस मामले के बारे में 10 बातें


• राज की पहली पत्नी आयशा ने प्रियामणि और उसकी शादी को कानूनी नोटिस के साथ आरोप लगाया कि उसने उससे कभी कानूनी रूप से तलाक नहीं लिया था। इसलिए उसकी दूसरी शादी इलीगल है।
Advertisment

• आयशा ने दावा किया है कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी नहीं दी थी और प्रियामणि से शादी करते समय मुस्तफा ने अदालत में घोषित कर दिया था कि वो कुंवारा है।

Advertisment
मुस्तफा ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि “मेरे खिलाफ आरोप झूठे हैं। मैं आयशा को नियमित रूप से बच्चों के मेंटेनेंस का भुगतान कर देता हूं। वह बस मुझसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही है।”

• मुस्तफा राज के मुताबिक वह और आयशा 2010 से अलग रह रहे थे और 2013 में उनका तलाक हो गया था।
Advertisment


• जिसके बाद उन्होंने 2017 में प्रियामणि से शादी कर ली थी। वही राज ने इस आरोप के बाद पूछा कि आयशा इतने लंबे समय तक चुप क्यों थी और जल्द ही आरोप क्यों नहीं लगाया।
Advertisment

• वही इसका जवाब देते हुए आयशा ने कहा कि "दो बच्चों की मां होने के नाते, आप क्या कर सकती हैं? इससे सही ढंग से सुलझाने की कोशिश करते है, लेकिन जब बात नहीं बनती है, तो ऐसे कदम उठाने की जरूरत पर जाती है।"

• आयशा ने मुस्तफा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के अलावा घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया है।
Advertisment


• मामले में राज का प्रतिनिधित्व करने वाली एडवोकेट पूर्णिमा भाटिया ने खुलासा किया कि मामला मजिस्ट्रेट अदाल में पेंडिंग हैं।
Advertisment

• प्रियामणि अभिनेता विद्या बालन की चचेरी बहन है। मनोज बाजपेयी के साथ हिट वेब-सीरीज़ 'द फैमिली मैन' में दिखाई दी थी।

• हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने राज को अपना लकी चार्म बताया और तारीफ करते हुए कहा कि वे 'वंडरफुल पाटनर' है।

प्रियामणि मुस्तफा शादी मामला
एंटरटेनमेंट न्यूज़