Advertisment

Sapna Choudhary Arrest Warrant: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अरेस्ट वारंट से जुड़ीं 10 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Sapna Choudhary Arrest Warrant: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अरेस्ट वारंट से जुड़ीं 10 जरुरी बातें -


1. सपना चौधरी के ऊपर केस चल रहा था एक शो में अपनी परफॉरमेंस कैंसिल करने के लिए। इस शो के टिकट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी जगह बिक चुके थे और इसके बाद सपना ने टिकट के पैसे वापस नहीं किए हैं।
Advertisment

2. लखनऊ कोर्ट का कहना है कि इन्हें 22 नवंबर से पहले अरेस्ट किया जाए और यही इनके कोर्ट के हियरिंग की अगली तरीक है।

3. यह शो लखनऊ में होना था और इसके 300 रूपए पर टिकट के हिसाब से टिकट चुके थे। यह शो 13 अक्टूबर 2018 का था और 3 बजे से रात के 10 बजे ताका का था।
Advertisment


4. यह शो लखनऊ के स्मृति उपवन में होना था और कैंसिल कर दिया गया था। इस शो को देखने के लिए हज़ारों लोग इक्कट्ठे हो गए थे और जब सपना वहां नहीं पहुंची तब सब जगह लोगों ने हंगामा मचा दिया था।
Advertisment

5. चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गनिज़र अमित पांडेय, जुनैद अहमद ,नवीन शर्मा, इवाद अली और रत्नाकर उपाध्या के ऊपर भी मामला दर्ज हुआ है। यह कम्प्लेन P &M; प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पवन चावला ने की है।

6. इनका कहना है कि सपना ने होम लोन और मेडिकल इमरजेंसी का कहकर पैसे ले लिए थे और फिर यह आखिरी टाइम पर शो में आयी नहीं थीं।
Advertisment


7. एडिशनल चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया है। पुलिस को मामले की सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर कहा है।
Advertisment

8. सपना ने अपने करियर की शुरुवात एक ऑर्केस्ट्रा के साथ किया था। ये हरयाणा में होने वाले कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया करती थीं। यह बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं जिसके बाद से इनकी फैन फॉलोविंग बहुत बड़ी है।

9. सपना ने कई वीडियो सांग्स भी किये हैं और हाल में भी इनके कुछ म्यूसिक वीडियो रिलीज़ हुए हैं।
Advertisment


10. इनके गाने हमेशा तड़कते फड़कते रहते हैं और लोग इनको सुनकर एकदम नाचने झूमने लग जाते हैं। इनके गानों में एक देसी टच रहता है जो लोगों को बहुत पसंद आता है
न्यूज़
Advertisment