Advertisment

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या की आत्महत्या मामले से जुड़ी 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Soujanya Suicide Case: कन्नड़ के कई टेलीविज़न शो में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस सौजन्या ने, गुरुवार की शाम को आत्महत्या कर ली। बैंगलोर के कुंबलगोडु में उनके अपार्टमेंट के दरवाज़ों को तोड़ कर, उनके शव को निकला गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्हें शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है और वे सौजन्या के परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

Soujanya Suicide Case: एक्ट्रेस सौजन्या की आत्महत्या मामले से जुड़ी बातें 





  • पुलिस ने जिस सुसाइड नोट को बरामद किया हैं, उसके मुताबिक, सौजन्या ने अपने मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया, बल्कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि आत्महत्या करने का डिसीजन उन्होंने खुद लिया है।


  • अपने सुसाइड नोट में, सौजन्या ने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी और कहा कि भले ही उनको हेल्थ रलटेड कोई प्रॉब्लम नहीं थीं पर काफी दिनों से वो मेन्टल इलनेस कि शिकार हो गयी थीं।


  • सौजन्या ने उन सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अतीत में उनकी मदद की। एक्ट्रेस को कुछ कन्नड़ टेलीविजन सेरिअल्स में देखा गया है।


  • पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, क्योकि सौजन्या के अपार्टमेंट से पुलिस को चार पन्नों के डेथ नोट बरामद हुआ है। हालांकि, पुलिस आगे की जांच में लगी हुई है। 


  • सौजन्या कर्नाटक के कुशलनगर की रहने वाली थीं और कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ सितारा थीं।


  • पुलिस सौजन्या आत्महत्या मामले में यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक्ट्रेस को ऐसी क्या परेशानी थी, जिसकी वजह से उनको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ गया।


  • पुलिस ने सौजन्या के शव के अवशेषों को जांच के लिए कांबीपुरा के राजराजेश्वरी मेडिकल कॉलेज भी भेज दिया है। आगे की जानकारी और उनकी मौत के कारणों का खुलासा टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद होगा।


  • News18 कन्नड़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने परिवार के लिए अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, "मुझे ऐसा करने के लिए वास्तव में बहुत खेद है ... मैं इसे अब और नहीं ले पा रही हूं। " सौजन्या ने आगे लिखा कि "इस स्टेज पर आत्महत्या करना ही बेहतर है"।


  • बता दें कि सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि वो डिप्रेशन में थीं और उन्होंने अपना इलाज करने कि भी कोशिश की, लेकिन इससे कोई सुधार न होने की सूरत में उन्होंने आत्महत्या का फैसला ले लिया।


  • हाल ही में कन्नड़ इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस जयश्री रमैया की आत्महत्या से मौत हो गई थी। वह कथित तौर पर डिप्रेशन में थीं।




न्यूज़
Advertisment