New Update
/hindi/media/post_banners/tgR4CzgPh1JpFU25yIYC.jpg)
Donkey Flight Film के बारे में जरुरी बातें -
1. “Donkey Flight” फिल्म इललीगल तरीके से देश से बाहर जाने को लेकर बनी है।
2. फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के के बारे में होगी जो की इंडिया से कनाडा जाने के स्ट्रगल कर रहा होता है।
3. फिल्म में “Donkey Flight” एक इललीगल गेट को कहा गया है जिसे इंडिया के लोग USA और कनाडा जाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
4. यह एक सोशल और कॉमेडी फिल्म होगी और इसको राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर बनाई है।
5. यह फिल्म बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है और यह इमिग्रेशन के ऊपर निर्धारित होगी।
6. अभी तक देखा जाए तो फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है लेकिन शायद जल्द ही की जाए।
7. एक्टर शाहरुख़ खान बहुत समय बाद किसी फिल्म में नज़र आने वाले हैं और लोगों को इनकी और तापसी की जोड़ी को साथ में देखने का इंतज़ार है।
8. शाहरुख़ खान के फैंस तो इस फिल्म के बारे में सुनकर बहुत खुश हो गए हैं क्योंकि इन्होंने लम्बे समय से कोई फिल्म नहीं की है और लोग इन्हे स्क्रीन पर देखने के लिए तरस गए हैं।
9. अभी तापसी पन्नू की ऐनाबेले सेतुपति फिल्म भी रिलीज़ हुई है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।
10. एनाबेले सेतुपति एक भूतिया महल में स्थापित है जिसे एक बार एक राजा ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए बनाया था। विजय सेतुपति राजा राठौर के रोल में और उनके प्रेमी एनाबेले के रोल में तापसी पन्नू नज़र आएगी। फिल्म 17 सितम्बर को डिज्नी+होस्टार पर रिलीज़ हुई है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति इसे स्ट्रीम कर सकता है।