Advertisment

20 years of lagaan: ग्रेसी सिंह को लगता था बॉलीवुड से डर, जानिए क्यों ?

author-image
Swati Bundela
New Update
फिल्म लगान में आमिर के साथ मुख्य किरदार में रहने वाली ग्रेसी सिंह में कहा," फिल्म इंडस्ट्री में एंटर करने से पहले उन्हें बॉलीवुड से काफी डर लगता था लेकिन खुद पर इसका हिस्सा होने पर गर्व महसूस करती हैं।"

Advertisment

कौन है ग्रेसी सिंह ?



ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू आमिर खान के साथ फिल्म लगान के किरदार से किया था। यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखी गई थी।

Advertisment

लगान को हुए 20 साल पूरे



लगान जिस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह भारत के एक छोटे से गांव के निवासियों के रूप में देखने को  मिलते हैं।
Advertisment




कहानी के अनुसार इस गांव में सूखा पड़ जाता है और अलग-अलग प्रकार के टैक्स की मार के कारण आमिर खान और ग्रेसी सिंह ब्रिटिशर्स के साथ क्रिकेट पर अपना पूरा भविष्य दांव पर लगा देते हैं।

Advertisment


मंगलवार को इस फिल्म को दो दशक पूरे हो गए और इस फिल्म को 74 वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया।

ग्रेसी सिंह का "Bollywood" डर

Advertisment


बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए ग्रेसी सिंह फिल्म लगान पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के फीडबैक बताते हुए कहती हैं मुझे इस फिल्म से बहुत प्यार मैंने तो सोचा भी नहीं था कि फिल्म इंडस्ट्री ऐसी होती होगी। पहले मुझे फिल्म मिस्ट्री से काफी डर लगा करता था इसलिए मैं कभी भी फिर मैं नहीं करना चाहती थी।



हालांकि यह एक बहुत ही खूबसूरत दुनिया है और मैं इस दुनिया यानी फिल्म इंडस्ट्री का पार्ट होकर खुद पर गर्व महसूस करती हूं।
Advertisment




ग्रेसी आगे कहती हैं यहां बहुत अच्छे लोग भी हैं और नए नए आर्टिस्ट को भी encourage किया जाता है। मैं एक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थी और फिर भी मुझे बहुत प्यार और सराहना मिली।
Advertisment


शबाना आज़मी के फिल्म की तारीफ करने पर खुश हुईं ग्रेसी



कृषि बताती हैं कि उन्हें शबाना आज़मी और विधु विनोद चोपड़ा से भी फिल्म की काफी तारीफ मिली थी। वह कहती हैं, " हर कोई बहुत ही अच्छा था, मुझे याद है शबाना आजमी से मिलने पर उन्होंने मुझसे कहा , " तुम्हारा चेहरा बड़ा ही एक्सप्रेसिव है।" । "
Advertisment