Advertisment

2020 UPPSC परीक्षा रिजल्ट हुआ डिक्लेअर - 26 % महिलाएं आयीं मेरिट लिस्ट में

author-image
Swati Bundela
New Update
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 12 अप्रैल, सोमवार को कंबाइंड स्टेट / ऊपरी सबोर्डिनेट सेवा परीक्षा - 2020 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
Advertisment

कितनी पोस्ट की वैकेंसी थी ?


कुल 487 पोस्ट के लिए वैकेंसी थी और ये 24 केटेगरी में थीं। इस में से 476 कैंडिडेट सलेक्ट कर लिए गए हैं जो कि सक्सेस्फुली पास हो गए हैं। इसका रिजल्ट UPPSC की वेबसाइट पर ही ड़ाल दिया गया है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का नाम है uppsc.up.nic.in ।
Advertisment


2020 के PCS मैन्स की परीक्षा के लिए कुल 4589 बच्चे बैठे थे। इसकी परीक्षा जनवरी 21 से 25 के बीच हुई थी। इसके बाद मार्च में 20845 बच्चे UPPSC मैन्स के लिए सेलेक्ट हुए थे जो कि फिर इंटरव्यू राउंड में चले गए थे।
Advertisment


UPPSC परीक्षा के दौरान 845 में से 43 स्टूडेंट परीक्षा में नहीं बैठे थे ऐसा UPPSC परीक्षा के सेक्रेटरी ने बताया। चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए कोई भी 11 पोस्ट थी और उसके लिए कोई भी सूटेबल कैंडिडेट नहीं मिल पाया है। सेक्रेटरी ने कहा किजिन बच्चों के नाम का प्रोविशनल लिस्ट में नहीं है उनको उस से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स टाइम से पहले जमा करने होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो कैंडिडेट का नाम कैंसिल कर दिया जायेगा। रिक्रूटमेंट का फाइनल रिजल्ट अलाहाबाद कोर्ट द्वारा दिया जाएगा।
Advertisment

कितने फीमेल कैंडिडेट्स हैं आगे रिजल्ट में ?


टोटल कैंडिडेट में से 26 प्रतिशत कैंडिडेट महिलाएं हैं पूरे भारत के अंतर्गत। मतलब 476 में से 127 महिलाएं सेलेक्ट की गयी हैं। ये एक काफी अच्छी बात है।
Advertisment

PCS 2020 की बाकि की पोस्ट ये हैं


अन्य पद जो लोक सेवा आयोग 2020, PCS-2020 का हिस्सा थे, उनमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर), जिला कमांडेंट होम गार्ड, ट्रेजरी ऑफिसर शामिल थे। लेखा अधिकारी (ट्रेजरी), गन्ना निरीक्षक और सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षक जेल, प्रबंधक क्रेडिट (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन और आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- I / सहायक नगर आयुक्ता, जिला बेसिक अधिकारी / सहयोगी DIOS ।
Announcements
Advertisment