यह महिला की उम्र 30 साल है और यह अलग अलग देशों में 4 बार अब तक वैक्सीन ले चुकी हैं। यह कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की हैं और इसके बाद इनको इंदौर के हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट पर थी और दुबई जा रही थी जब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
4 Times Vaccinated Women Corona Positive
इसके बाद इनको फ्लाइट लेने से मना कर दिया गया था और यह मध्य प्रदेश 12 दिन पहले ही आई थी। इस साल इस महिला ने जनवरी से अगस्त तक अलग अलग देशों 4 वैक्सीन के डोज़ लिए हैं। जब से कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आया है तब से सभी लोगों का एयरपोर्ट पर रत-PCR टेस्ट किया जाता है और यह अब और स्ट्रिक्ट तरीके से फॉलो किया जा रहा है।
इस महिला की न्यूज़ इंदौर के चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर डॉ भूरे सिंह सेतिया ने दी थी और कहा था कि " एक 30 साल की महिला जिसको 4 बार वैक्सीन लग चुकी है इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। मध्य प्रदेश में अभी नाईट कर्फ्यू फिर से चालू कर दिया गया है और सभी प्रीकॉशन्स को फॉलो किया जा रहा है।
इंडिया में ओमिक्रोन के मामले कितने हो चुके हैं?
भारत में कुल ओमिक्रोन मामले बढ़कर 961 हो गए, यहां तक कि दिल्ली (263) और महाराष्ट्र (252) में अधिकतम मामले सामने आए। इस बीच, कई राज्यों ने बुधवार को डेली कोविड -19 मामलों में तेजी देखी। ताजा कोविड -19 मामलों के साथ, नेशनवाइड केस बढ़कर 3,48,22,040 हो गया है।
बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए, मुंबई में आज (गुरुवार, 30 दिसंबर) से 7 जनवरी, 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। नए साल का जश्न, रेस्टोरेंट्स, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित, किसी भी बंद या खुली जगह में पार्टियों को 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट वैक्सीन लगे और बिना वैक्सीन लगे दोनों लोगों को अटैक कर रहा है। लेकिन वैक्सीन जरुरी है क्योंकि इसके होने ने मामले सामने तो आ रहे हैं लकिन परिस्तिथि बिगड़ नहीं रही है और सीरियस नहीं हो रही है।