Advertisment

Breastfeeding Diet : जानिए महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग डाइट ।

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ब्रेस्टफीडिंग डाइट में ये 5 चीजें शामिल करें


1. फल और सब्ज़ियाँ

Advertisment

फल और सब्जियां हर प्रकार से ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं को फायदा पहुंचाती हैं लेकिन उनमें से बहुत जरूरी चीजें बच्चों को भी फायदा पहुंचाती हैं जैसे बैरी, टमाटर, बेल पेपर, गोभी, लहसुन, ब्रोकली इत्यादि।

2. नट्स और बीज

Advertisment

ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं को अपनी डाइट में सूखे मेवा जरूर मिलाने चाहिए। जैसे अखरोट और बादाम। इसके साथ ही उन्हें अपने दायित्व में बीजों को भी शामिल करना चाहिए जैसे चिया सीड, हेम्प् के बीज, फ्लैक्सीड इत्यादि।

3. हेल्थि फैट्स शामिल करें

Advertisment

आपको अपने खाने में पौष्टिक आहार के साथ  हेल्थी फैट भी शामिल करना चाहिए। जैसे एवोकाडो, ऑलिव ऑयल, नारियल, अंडे, फुल फैट योगर्ट इत्यादि।

4. फाइबर से भरपूर आहार

Advertisment

डाइट में कोशिश करें फाइबर से भरपूर सूट भी शामिल करें जैसे आलू, शकरकंदी, बीन्स, ओट्स इत्यादि ।
Advertisment

5. मीट और sea food


अगर आप मांसाहारी हैं तो आप अपनी डाइट में चिकन, पोर्क, ऑर्गन मीट जैसे लिवर, सैल्मों, sardines इत्यादि शामिल कर सकते हैं।
Advertisment

ब्रेस्टफीड डाइट में से हटाए यह चीजें -


1. कैफीन


अगर आप बहुत ज्यादा कॉफी या चाय की शौकीन है तो कोशिश करें ब्रेस्टफडिंग के दौरान इनका सेवन आप कम करें।

2. शराब और अल्कोहल


शराब भी ब्रेस्ट मिल्क में मिलकर आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब का सेवन बेहद कम करें या बिल्कुल बंद कर दें।

3. गाय का दूध


कुछ बच्चों को गाय के दूध से एलर्जी होती है। ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गाय का दूध बिल्कुल ना पिए वरना आपके बच्चे को इससे एलर्जी के चांसेस हो सकते हैं।

तो यह थी ब्रेस्टफीडिंग डाइट।
सेहत
Advertisment