Advertisment

गुडगाँव के एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों ने की खून की उल्टी

गुडगाँव के एक रेस्टोरेंट में 6 लोगों को माउथ फ्रेशनर के बजाई ड्राई आइस सर्व किया गया गलती से और 5 लोगों ने उसका सेवन करने पर की खून की उल्टियां। जिस वेट्रेस ने उन्हें सर्व किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
dry ice gurgaon

(Image source: Navbharat Times)

5 Vomit Blood In Gurgaon Restaurant After Consuming Dry Ice As Freshener: 2 मार्च को गुडगाँव के एक रेस्टोरेंट में 6 लोगों को माउथ फ्रेशनर के बजाई ड्राई आइस सर्व किया गया गलती से और 5 लोगों ने उसका सेवन करने पर की खून की उल्टियां। जिस वेट्रेस ने उन्हें सर्व किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है क्रिमिनल कोंस्पिरेशन के तहत। यह घटना की सूचना सोशल मीडिया से आयी जब उन 6 में से 1 इंसान जिसने उसका सेवन नहीं किया था, एक रिकार्डेड वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शेयर करने वाले का नाम है अंकित, जो अपने वाइफ और दोस्तों के साथ उनमे से एक का बर्थडे मनाने आये थे उस रेस्टोरेंट में। 

Advertisment

5 लोगों ने की खून की उल्टी गुडगाँव के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 

हुआ कुछ यूँ कि 2 मार्च की रात को अंकित कुमार, उनकी वाइफ नेहा, मनिका गोयनका और उनकी वाइफ प्रीतिका रस्तोगी और दीपक अरोरा और उनकी वाइफ हिमानी आये थे गुडगाँव के एक रेस्टोरेंट Laforestta Cafe, मनिका का बर्थडे मनाने। खाना खाने के बाद उन्हें माउथ फ्रेशनर बोल के एक बाउल में ट्रांसलूसेंट ग्रानुएल्स दिए गए। अंकित अपने बच्चे को सँभालने में वो नहीं खाते हैं लेकिन उनके बाकी के साथी उसका सेवन करते ही जलन होने की सेंसेशन की शिकायत करते हैं। मिनटों में वो उस दाने को उगलते हुए खून थूकने लगते हैं और देखते ही देखते खून की उल्टियां कर रहे होते हैं। उस बाउल के एक दाने को अंकित कुमार उठा लेते हैं और डॉक्टर से पूछने के बाद वो ड्राई आइस ही साबित होता है। 

अंकित के पाँचों साथी दर्द से तड़प रहे थे और उनका कहना है कि मदद मांगने के बावजूद भी कोई उस रेस्टोरेंट से हेल्प करने को आगे नहीं आया। पुलिस भी वहां 40 मिनट बाद पहुँची। उन पाँचों को हॉस्पिटल ले जाया गया। 2 को डिस्चार्ज किया गया है और तीन अभी भी हॉस्पिटल में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्टोरेंट के ओनर ने कहाँ की वेट्रेस से गलती से ये हुआ है, वो ड्राई आइस को खाना प्रेज़रवेज करने को रखते हैं और किसी ने ये जान बूझ कर या किसी वजह से नहीं किया है। वे पुलिस से भी कोआपरेट कर रहे हैं।  

Advertisment

ड्राई आइस एक केमिकल होता है जो कि सोलिडिफिएड कार्बन डाइऑक्साइड होता है। इसका सेवन बहुत ही हानिकारक है क्यूंकि यह आपके पेट, खाने के नाली और इंटेस्टिनेस को जला सकता है और अंदर फट भी सकता है।

gurgaon गुडगाँव खून की उलटी
Advertisment