तमिलिसाई सौंदरराजन बनीं पुदुचेरी की उपराज्यपाल। जानें इनसे जुड़ी 6 बातें।

author-image
Swati Bundela
New Update
Tamilisai Soundararajan) संभालेंगी पुदुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार : वर्तमान में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने गुरुवार को पुदुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाल लिया है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुदुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं। तमिलिसाई सौंदरराजन से पहले किरण बेदी इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल पद का कार्यभार संभाल रही थीं।

राजनीतिक संकटों के कारण मंगलवार की रात को किरण बेदी को अचानक से पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारा जारी की गई संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी अब पुदुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी।

अचानक पुदुचेरी की उपराज्यपाल बन चुकीं तमिलिसाई सौंदरराजन के बारे में जानने को हर कोई उत्सुक है। यहाँ जाने उनसे जुड़ी खास 6 बातें।

तमिलिसाई सौंदरराजन से जुड़ी 6 बातें ।


1. तमिलिसाई सौंदरराजन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी डिस्ट्रिक्ट में हुआ।


2. सियासत में आने से पहले तमिलिसाई सौंदरराजन एक डॉक्टर के पेशे में भी रहीं। इन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज (Madras Medical College, Chennai) से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसके बाद एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी (M.G.R Medical University) से पीजी करते हुए गायनेकोलॉजिस्ट (gynecologist) बनीं। सौंदरराजन के पति भी डॉक्टर हैं।

3. 
Advertisment
तमिलिसाई सौंदरराजन के पिता कांग्रेस से जुड़े थे और वह सांसद भी रह चुके हैं। 

4. शुरुवात से ही तमिलिसाई सौंदरराजन बीजेपी की सक्रिय सदस्य रहीं।

5. तमिलिसाई सौंदरराजन 1999 में साउथ चेन्नई डिस्ट्रिक्ट मेडिकल विंग की सेक्रटरी बनाई गई। 2011 में वह मेडिकल विंग की राज्य महासचिव बनीं। 2007 में पार्टी ने उन्हें तमिलनाडु बीजेपी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी। 2010 में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और फिर 2013 में उनका ओहदा बढ़ते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तक पहुंच गया। अगस्त 2014 में उन्हें पी राधाकृष्णन की जगह पर तमिलनाडु बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया।

6. बीजेपी में ऐक्टिव होने से पहले सौंदरराजन ने पांच साल तक चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल कॉलेज (Ramachandra Medical College, Chennai) में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दीं।
तमिलिसाई सौंदरराजन