Advertisment

61-year-old Grocery Shop Owner: 10 साल में 11 देशों मे किया ट्रेवल

author image
Sanjana
08 Jul 2022
61-year-old Grocery Shop Owner: 10 साल में 11 देशों मे किया ट्रेवल

61 साल की मौली जॉय केरल के एर्नाकुलम जिले की एक छोटे से ग्रॉसरी स्टोर में काम करती है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी भी अपने सपने को पूरा करने की इच्छा नहीं छोड़ी। उनका सपना था कि वह पूरी दुनिया घूम आए और आश्चर्यजनक बात तो यह है कि उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी किया। वह 10 सालों में 11 देशों में घूम चुकी हैं और भारत के कई राज्य भी घूम चुकी हैं।

Advertisment

अकेले ही चलाया परिवार (इंस्पिरेशन)

मॉली बताती हैं कि उनके पति ने यह ग्रॉसरी स्टोर 26 साल पहले बोला था। 18 साल पहले उनके पति के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपने परिवार को पालने के लिए दुकान चलाने का फैसला लिया। कुछ साल पहले ही उनके बच्चों की नौकरी लग गई और तब उन्होंने चैन की सांस ली।

एक दिन मौली की पड़ोसी ने उनसे पूछा कि अगर वह उनके साथ ट्रिप पर आना चाहें तो आ सकती हैं। मौली ने घूमने के लिए हां कर दी और वह मसूरी, ऊटी, कोडाईकनाल और मदुरई जैसी खूबसूरत जगह पर घूम कर आई। पहली बार इस तरह घूमने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घूमना बहुत ज्यादा पसंद है और इसके बाद से उन्होंने अपने पड़ोसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप पर जाना भी शुरू किया।

Advertisment

एक इंटरव्यू में मॉली ने बताया कि उन्हें 2010 में उनका पासपोर्ट मिल गया था। पासपोर्ट मिलने के बाद सबसे पहले उन्होंने यूरोप की यात्रा की। यूरोप घूम कर आने के बाद उन्होंने अपनी अगली ट्रिप के लिए पैसा जोड़ना शुरु कर दिया। वह सिंगापुर, मलेशिया, नीदरलैंड, इटली, न्यूयार्क, लंदन और वाशिंगटन जैसे कई सारे देशों में भ्रमण कर चुकी हैं।

वह अभी तक अपनी जर्नी पर 10 लाख रुपए खर्च कर चुकी है। वह अभी और ट्रैवल करना चाहती हैं। मौली बताती हैं कि उनकी ग्रॉसरी शॉप से जो भी कमाई होती है वह उनकी ट्रिप के खर्चे के लिए काफी है। इसलिए मौली हर रोज अपनी दुकान खोलती हैं यहां तक कि वह छुट्टी के दिन भी दुकान खोल दी है ताकि अपनी ट्रिप के लिए पैसे खट्टे कर पाए।

वह जो भी कर रही है उससे बिल्कुल संतुष्ट है उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। उन्हें खुशी है कि वह कोई नौकरी नहीं कर रही क्योंकि एक नौकरी में वह ट्रैवल का यह आनंद नहीं उठा पाती। जब वह छोटी थी तो स्कूल से पिकनिक पर नहीं जाया करती थी। लेकिन अब वह अपने लिए खुद रास्ता बना रही हैं और ट्रेवल कर रही है।

Advertisment
Advertisment