83 Trailer On Burj Khalifa: दीपिका पादुकोण, कपिल देव और रणवीर सिंह का रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


83 Trailer On Burj Khalifa: रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ है। कल रात को रणवीर सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर चलाया गया। यह एक्टर्स के लिए बहुत ही प्राउड मोमेंट था। इस वक़्त यहाँ क्रिकेटर कपिल देव और इनकी वाइफ रोमा रेव, फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और बीवी मिनी माथुर , दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मौजूद थे।

Advertisment

इस प्राउड मोमेंट में यह तीन कपल मौजूद थे और एक दुसरे को जैसे ही 83 का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चला काफी प्यारा रिएक्शन दे रहे थे। प्राउड मोमेंट के साथ साथ यह एक इमोशनल फैमिली की तरह पल भी था जिससे सभी फैंस ने कनेक्ट किया। कपिल देव, रोमा देव, दीपिका और रणवीर अपनी प्यारी सी हंसी को छुपा नहीं पा रहे थे और बुर्ज खलीफा की तरफ देख रहे थे।

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1471517585229303818?t=ThWrsjgeNBxkhrNviUHA6g&s=09

रणवीर और दीपिका पादुकोण का बुर्ज खलीफा वीडियो हुआ वायरल?

इस वीडियो में सबसे ज्यादा खास बात जिसने फैंस का दिल जीता वो था जिस तरीके से दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे का हाँथ पकड़ रखा था इस प्राउड मोमेंट के वक़्त। इस वक़्त यह एक्टर्स कम और एकदम प्यारे हस्बैंड वाइफ के तरह नज़र आ रहे थे जो हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। इस फिल्म के लिए कपल ने साथ मिलकर बहुत म्हणत की है और जब भी रणवीर और दीपिका साथ में कोई फिल्म करते हैं वो हिट होती है ।

Advertisment

https://twitter.com/anisha_xox/status/1471540275931668480?t=_G1gSwhEBYDJLm7NoD1aAg&s=09

83 फिल्म किस बारे में है?

इस फिल्म का नाम 83 इसलिए रखा गया है क्योंकि यह इंडिया की सन 1983 के वर्ल्ड कप जीत के ऊपर बनी है। इस वक़्त इंडिया के कप्तान कपिल देव थे और इनका रोल फिल्म में रणवीर सिंह निभा रहे हैं। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह प्ले कर रहे हैं और यह लुक्स से लेकर एक्टिंग तक एकदम कपिल देव की तरह ही लग रहे हैं। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में जीवा, ताहिर राज भवन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म थिएटर्स में 24 दिसंबर को रिलीज़ कर दी जाएगी ।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट