Aamir Kiran Divorce : आमिर खान और किरण राव का डाइवोर्स क्यों हो रहा है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

डाइवोर्स स्टेटमेंट में क्या लिखा था ?


आमिर खान और किरण राव के डाइवोर्स स्टेटमेंट में लिखा था कि ये अब अपनी लाइफ के एक नए चैप्टर की शुरुवात करना चाहते हैं। ये अब हस्बैंड और वाइफ की जगह सिर्फ पेरेंट्स बनकर रहेंगे। इनका एक बेटा है आजाद राव खान जिसको ये एक साथ पालेंगे पोसेंगे।

इन्होंने कहा कि ये बहुत समय से तलाक लेने का सोच रहे थे लेकिन अब ये फाइनल कर चुके हैं और अपनी लाइफ में दोनों ख़ुशी ख़ुशी आगे बढ़ना चाहते हैं। आमिर ने पहले रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी और उनके साथ जुनैद खान और इरा खान के दो बच्चे भी हैं। शादी के 16 साल बाद 2002 में ये कपल अलग हो गया था।

प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आमिर खान और किरण राव ने क्या कहा ?


इन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से रिलेटेड भी सभी बातें क्लियर की कि उस में कोई भी बदलाव नहीं आएगा और वो वैसे के वैसे ही चलते रहेंगे। अपने पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखते हुए दोनों ने कहा कि “हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे। ”

स्टेटमेंट में इन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इनकी इस मुश्किल जर्नी में साथ दिया जैसे कि फ्रेंड्स और फैमिली। इन्होंने अपने तलाक का कोई ठोस रीज़न नहीं दिया बस ये इतना कहना चाहते हैं कि अब ये एक नए चैप्टर की शुरुवात कर रहे हैं।

आमिर और किरण कब और कैसे मिले थे ?


आमिर और किरण पहली बार लगान की शूटिंग के दौरान मिले, जिसमें आमिर मुख्य भूमिका में, और किरण एक assistant director थीं। दोनों 28 दिसंबर, 2005 को शादी के बंधन में बंध गए थे, और दोनों का एक बेटा आज़ाद भी है। यह आमिर की दूसरी शादी थी।

आमिर जल्द ही लाल सिंह चड्डा फिल्म में करीना कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं। इन्होंने अभी दिसंबर में ही गिर नेशनल पार्क में वाइफ और बेटे आज़ाद के साथ इनकी 15th सालगिरा बनाई थी।
न्यूज़