Dasvi Release Date: दसवीं फिल्म की रिलीज़ डेट और टाइम क्या है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Dasvi Release Date: यामी गौतम और अभिषेक बच्चन दसवी फिल्म में साथ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जो कि फिल्म में गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जेल में जाते हुए दिखते हैं। यह जब जेल में जाते हैं तब पुलिस इंस्पेक्टर यामी गौतम वहां पोस्टेड होती हैं ज्योति देसवाल के नाम से।

Advertisment

Dasvi Film कब रिलीज़ की जाएगी? जानिए फिल्म के बारे में 10 जरुरी बातें-

1. दसवी फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही खत्म हो चुकी थी और उस वक़्त यामी ने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था ।

2. दसवी फिल्म के डेरेक्टपर तुषार जलोटा हैं और यह इनकी पहली डायरेक्टर के तौर पर फिल्म है।

3. इस फिल्म की कहानी सुरेश नैर और संदीप लेज़ेल ने लिखी है। इसके अलावा इसको लिखने में रितेश शाह और कुमार विश्वास भी शामिल हैं जो की पहले आम आदमी पार्टी के लीडर रह चुके हैं और एक शायर भी हैं।

Advertisment

4. यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी और इसको आप नेटफ्लिक्स और Jio सिनेमाज पर देख सकते हैं 7 अप्रैल से।

5. इस के लगातार तीन पोस्टर शेयर किये गए हैं जिस में पोस्टर के साथ किरदार के बारे में बताया गया है। 

6. सबसे पहले यामी का खुद का जिस में यह पुलिस की यूनिफार्म में दिख रही हैं। इस में लिखा “पावर, पोजीशन या मक्खन लगाने से न पिघलती ये सख्त छोरी। मिलिए ज्योति देसवाल से।”

Advertisment

7. दूसरे करैक्टर हैं अभिषेक बच्चन। इस में यह हाँथ छोड़कर पगड़ी लगाकर नज़र आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है “जेल से दसवी करने निकले है यह। मिलिए गंगाराम चौधरी से।”

8. तीसरी करैक्टर हैं निम्रत कौर। पोस्टर में यह परेशान और शादीशुदा नज़र आ रही हैं। इनके पोस्टर में इनका नाम बिमला देवी चौधरी लिखा है और इनकी पोजीशन चीफ मिनिस्टर की लिखी है। 

9. यह फिल्म अभिषेक बच्चन की 5th OTT रिलीज़ है और इसको देखते हुए अभिषेक ने खुद को OTT के बच्चन भी कहा।

Advertisment

10. इससे पहले इनकी Breathe, Ludo, Sons of Soil और The Big Bull फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं।


न्यूज़