New Update
/hindi/media/post_banners/TT5H7Cioz5spcUIwOTL9.jpg)
30 जून को बुजुर्ग महिला कविता की हत्या कर दी गई थी और दंपति ने 1 जुलाई को शरीर के अंगों को ठिकाने लगा दिया था। कविता का बेटा और बहू जब अपने होमटाउन से लौटे तो घर पर न मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। यह तब हुआ जब आरोपी दंपत्ति अपने-अपने घर चले गए।
शुरुआत में माना जा रहा था कि कविता कहीं गई होगी, लेकिन घर की बारीकी से जांच करने पर पुलिस को फ्रिज पर खून की बूंदें मिलीं। हालांकि उन्हें किसी दुर्घटना का संदेह हुआ, लेकिन शव न मिलने के कारण वे 6-7 जुलाई को ही अपहरण की FIR दर्ज करा सके।
दिल्ली में लाश को काट के फेक दिया : कैसे खुली मामले की पोल ?
जल्द ही, पुलिस को दो सुराग मिले। बगल के घर के सीसीटीवी फुटेज में दंपत्ति घर में घुसते और ट्रॉली बैग लेकर बाहर निकलते दिख रहे हैं। पुलिस ने जब दंपत्ति की तलाश की तो उनका घर बंद मिला। फिर उन पर शक और गहरा गया। दंपति को उनके गृहनगर से पकड़ा गया।
पुलिस ने कहा कि दंपति पर कविता का 1 लाख रुपये बकाया है और वित्तीय संकट के कारण इसे वापस करने में असमर्थ थे। जब उसका बेटा और उसकी पत्नी दूर थे, तो वे पैसे लौटाने के बहाने उसके घर गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।