NCW ने साड़ी विवाद पर माँगा जवाब: दिल्ली के रोस्टोरेंट में महिला को साड़ी पहनकर अनुमति न देने वाला मामला दिन बदिन और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिशनर से घटना की जांच करने को कहा है। NCW ने मामले की जांच कर के दोषियों पर उचित कार्यवाही की बात कही है।
NCW ने साड़ी विवाद पर माँगा जवाब: रेस्टोरेंट को अपने सबूतों के साथ होना पड़ेगा पेश
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक स्टेटमंट में कहा है कि उन्होंने रेस्टोरेंट के मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन्स डायरेक्टर को 28 सितंबर को आयोग के सामने सबूत के साथ पेश होने के भी आदेश दिए है। आयोग ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखी थी जिसमे यह दावा किया गया था कि एक महिला को एंट्री देने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने साड़ी पहनी हुई थी।
आखिर क्या है ये साड़ी विवाद?
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा था (Saree viral video)। वीडियो में एक महिला ने दावा किया था कि उसे होटल में सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली थी क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी थी। यह वायरल वीडियो अगस्त क्रांति मार्ग स्थित अक्विला दिल्ली (Aquila Delhi) नाम के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा था। वीडियो में एक महिला कमर्चारी को बोलते हुए सुना जा सकता है कि “हम सिर्फ स्मार्ट ऑउटफिट वालो को ही एंट्री देते है।”
मामले पर रेस्टोरेंट ने भी रखा अपना पक्ष:
रेस्टोरेंट ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पोस्ट करते हुए कहा कि महिला ने एक स्टाफ सदस्य के साथ मारपीट की और एक अन्य कर्मचारी ने स्थिति से निपटने के लिए गलत तरीके से ड्रेस कोड वाली टिप्पणी की। सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है और ‘साड़ी’ टिप्पणी के लिए ग्राहक से माफी मांगी गई है। यहाँ पढ़े पूरा बयान।