Advertisment

लेबर राइट्स एक्टिविस्ट नौदीप कौर को मिली बेल

author-image
Swati Bundela
New Update
नौदीप कौर को मिली बेल : शुक्रवार को एक्टिविस्ट नौदीप कौर (Activist Nodeep Kaur) को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है। बीते एक महीने से लेबर राइट्स एक्टिविस्ट (labour rights activist) नौदीप कौर जेल में कैद थी। नौदीप कौर को मिली बेल
Advertisment




#NodeepKaur pic.twitter.com/j97EiM6wLe



— NDTV (@ndtv) February 26, 2021


नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार नौदीप कौर के वकील अर्शदीप सिंह चीमा ने कहा, ‘‘ अदालत ने नौदीप कौर की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली है।’’ नौदीप कौर ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पिछले महीने सोनीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद थाने में उनकी कई बार बेरहमी से पिटाई की गई।
Advertisment




साथ ही, अपनी याचिका में नौदीप कौर ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया। श्रमिक अधिकार कार्यकर्ता ने दावा किया कि मामले में उन्हें ‘‘निशाना बनाया गया और गलत तरीके से फंसाया गया’’ क्योंकि वह केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भारी समर्थन जुटाने में कामयाब रही थीं। उच्च न्यायालय ने 24 फरवरी की याचिका को शुक्रवार (26 फरवरी) को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था।



Apart from the bail plea moved by #NodeepKaur, the Court had also registered a suo motu case following various complaints about her confinement.



Both the bail plea and the suo motu case are being heard by Justice Avneesh Jhingan.



— Bar & Bench (@barandbench) February 26, 2021
नौदीप कौर को मिली बेल
Advertisment