Actor Samantha Bollywood Journey: एक्टर सामंथा ने 12 साल मूवीज में पूरे होने पर फैंस को धन्यवाद कहा

author-image
Swati Bundela
New Update


Actor Samantha Bollywood Journey: एक्टर सामंथा को इंडस्ट्री में आज 12 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर इन्होंने अपना सभी लॉयल फैंस का धन्यवाद किया। इन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये सभी के साथ यह मैसेज शेयर किया।

Advertisment

2010 में सामंथा में अपनी पहली फिल्म की थी जिसका नाम है गौतम वासुदेव मेनन। इसके बाद इन्होंने पिछले साल पहली OTT सीरीज की थी जिसका नाम है The Family Man। यह सीरीज काफी फेमस हुई थी और इससे इनकी पॉपुलैरिटी काफी बड़ी थी।

सामंथा ने क्या पोस्ट किया?

इन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर अपनी ख़ुशी जाया की। इन्होंने लिखा कि "आज सुबह उठने पर मुझे मालूम हुआ है कि आज मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो गए हैं। 12 साल की यादें लाइट्स, कैमरा और एक्शन से भरी हुई हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद करना चाहूंगी इन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया। मैं आशा करती हूँ कि मेरी सिनेमा के साथ लव स्टोरी कभी खत्म न हो"।

इससे पहल सामंथा ने कहा कि इनको खुद को भी मालूम नहीं था कि यह इतनी स्ट्रांग हैं और इतने कुछ झेल लेंगी। इन्होंने सोचा था कि यह डाइवोर्स के बाद टूट जाएँगी और मर जाएँगी।

Advertisment

समांथा ने बताया कि जब आप किसी चीज़ से लड़ रहे हो तब उसको मान लेने से ही आधी दिक्कतें हल हो जाती है। इसलिए मान लेने से, उसके बारे में बात करने से और लड़ते रहने से आप जीत जाते हैं।

इनके डाइवोर्स के फैसले से इनकी मेन्टल हेल्थ पर बहुत फर्क पढ़ा था और इन्होंने इससे जिस तरीके से लड़ा है उससे यह खुद की और बड़ी फैन हो गयी हैं। समांथा ने अक्किनेनी नागा चैतन्य से शादी 2017 में की थी और अपनी रिलेशनशिप के बारे में 2016 में इन्होंने पब्लिकली सबको बताया था और 2021 में इन्होंने डाइवोर्स ले लिए था।

सामंथा ने मदरहुड को लेकर भी बात की थी और कहा था यह बहुत अजीब बात है कि जब एक महिला बच्चा पैदा नहीं करना चाहती है तब लोग उसकी बुराई करते हैं। एक महिला को उसकी बॉडी और बच्चे को लेकर पूरी फ्रीडम होती है कि उसको बच्चा करना है या नहीं या कब करना है। सामंथा के इस स्टेटमेंट के बाद से सभी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि इनके तलाक का कारण बच्चा हो सकता है।


न्यूज़