/hindi/media/post_banners/LDjlQaDpNug0BbucOH30.jpg)
Actor Samantha Pregnancy Note: एक्टर सामंथा ने हाल में ही एक्टर नागा चैतन्य से तलाक लिया हैं और इसको लेकर इनकी बहुत बुराई की गयी है। सामंथा हाल में ही प्रेगनेंसी को लेकर बोली हैं और उसे एक दर्द भरी चीज़ बताई है।
सामंथा अक्किनेनी ने प्रेगनेंसी को लेकर क्या कहा?
सामंथा के कहा है कि महिलाएं बहुत स्ट्रांग होती हैं। इन्होंने एक बच्चे को जन्म देना सबसे दर्दनाक चीज़ कही है। इन्होंने कहा कि बच्चे को जन्म देने में बहुत ज्यादा दर्द होता है लेकिन जब एक माँ अपने बच्चे को पहली बार देखती है तो उसको पूरा दर्द भूल जाती है।
इन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब बात है कि जब एक महिला बच्चा पैदा नहीं करना चाहती है तब लोग उसकी बुराई करते हैं। एक महिला को उसकी बॉडी और बच्चे को लेकर पूरी फ्रीडम होती है कि उसको बच्चा करना है या नहीं या कब करना है। सामंथा के इस स्टेटमेंट के बाद से सभी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि इनके तलाक का कारण बच्चा हो सकता है।
सामंथा अक्किनेनी ने तलाक को लेकर क्या कहा?
समांथा ने कहा कि जब इन्होंने यह रिलेशनशिप तोड़ी थी तब सोचा था कि यह इस सदमे से उभर नहीं पाएंगी। इन्होंने कहा कि इनको खुद को भी मालूम नहीं था कि यह इतनी स्ट्रांग हैं और इतने कुछ झेल लेंगी। इन्होंने सोचा था कि यह डाइवोर्स के बाद टूट जाएँगी और मर जाएँगी।
समांथा ने बताया कि जब आप किसी चीज़ से लड़ रहे हो तब उसको मान लेने से ही आधी दिक्कतें हल हो जाती है। इसलिए मान लेने से, उसके बारे में बात करने से और लड़ते रहने से आप जीत जाते हैं।
इनके डाइवोर्स के फैसले से इनकी मेन्टल हेल्थ पर बहुत फर्क पढ़ा था और इन्होंने इससे जिस तरीके से लड़ा है उससे यह खुद की और बड़ी फैन हो गयी हैं। समांथा ने अक्किनेनी नागा चैतन्य से शादी 2017 में की थी और अपनी रिलेशनशिप के बारे में 2016 में इन्होंने पब्लिकली सबको बताया था और 2021 में इन्होंने डाइवोर्स ले लिए था।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us