Actor Shalu Chourasiya Attacked: एक्टर शालू चौरसिया के साथ हैदराबाद के KBR पार्क में हुई छीना छपटी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या था पूरा मामला? Actor Shalu Chourasiya Attacked


एक्टर शालू चौरसिया शाम को 8:30 बजे के करीब सैर के लिए निकली थीं। इस दौरान कोई अनजान व्यक्ति इनके पास आता है और उनसे पैसे और सभी कीमती चीज़ें देने को कहता है। जब एक्टर मना करती हैं तब यह उनको मुक्का मारता है और पत्थर मारता है। इसके बाद यह इनका मोबाइल फ़ोन छीन कर वहां से भाग जाता है।
Advertisment

इसके बाद एक्टर को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया और इनको जो सर और आँख में चोटें आई थीं उसका इलाज किया गया। शालू एक मॉडल से बनी एक्टर है और इनकी पहली डेब्यू फिल्म 2015 में आई थी जिसका नाम हैं सैलु। इसके अलावा 2017 में इन्होंने एक तेलुगु ड्रामा में भी हिस्सा लिया था जिसका नाम है ओ पिल्ला नी वल्ला।

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा है?

Advertisment

जहाँ पर इनके साथ छीना छपटी हुई पुलिस उस एरिया का बंजारा हिल्स का CCTV वीडियो चेक कर रहे हैं। इस एरिया में डिटेक्टिव इंस्पेक्टर मोहम्मद हाफिज हैं और इनका कहना हैं कि यह घटना रात 8:30 बजे की है और मुजरिम फ़ोन लेकर भाग गया था।
Advertisment

इस केस को लेकर IPC सेक्शन 392 लगा दिया गया है जो कि चोरी के लिए होता है। इस मामले में मैन दिक्कत यह है कि जिस दिन 15 नवंबर को यह हादसा हुआ उस दिन KBR नेशनल पार्क बंद था इसलिए वहां के कैमरे में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

इससे पहले भी इस एरिया में इस तरीके के कई चोरी चकारी के केस सामने आ चुके है और कई चीज़ें चोरी हो चुकी है जैसे कि लैपटॉप, फ़ोन, पर्स और पैसे।
न्यूज़