Actress Helen New Series: अभिनेत्री हेलेन "Brown" नाम की सीरीज से करेंगी स्क्रीन पर वापिसी

author-image
Swati Bundela
New Update


Actress Helen New Series: अनुभवी अभिनेत्री हेलेन लगभग एक दशक के बाद वेब सीरीज के जरिये वापिस एंट्री ले रही है। वह अभिनय देव के वेब शो “ब्राउन” के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री हेलेन इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही है। इसमें करिश्मा कपूर भी मैंन रोल में है। हेलेन ने आखरी फिल्म 2012 में की थी जिसका नाम हीरोइन था, जिसमें करिश्मा की बहन करीना कपूर खान लीड रोल में थी।

Advertisment

अभिनेत्री हेलेन की बोलीवूड जर्नी कैसी थी?

हेलेन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है, उनका जन्म 21 नवंबर 1938 को रंगून, बर्मा में एक एंग्लो इंडियन पिता और एक बर्मी मां के घर हुआ। उनके पिता की दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई जिसके चलते उन्हें आर्थिक रूप से कई कठिनाईओ का सामना करना पड़ा। इसी कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और काम की तलाश में लग गयी।

हेलेन का बॉलीवुड से परिचय तब हुआ जब वह डांसर के रूप में नौकरी ढूंढ रही थी। एक फैमिली फ्रेंड के जरिये उन्हें बॉलीवुड में डांसर के रूप में काम मिलने लगा। हेलेन को सबसे बड़ा ब्रेक 19 साल की उम्र में मिला जब उन्होंने शक्ति सामंत की फिल्म, हावड़ा ब्रिज में "मेरा नाम चिन चिन चू" गाने में डांस किया,  उसके बाद, 1960 और 1970 के दशक में उन्हें लगातार ऑफर मिलने लगे। हेलेन ने शम्मी कपूर के साथ काफी हिट गानों पर डांस किया जैसे "सुकू सुकू", "ओ हसीना ज़ुल्फोंवाली", "है प्यार का ही नाम", "मुक़ाबला हमसे न करो" आदि। उन्होंने ऑफिशियली रिटायरमेंट 1983 में ले लिया पर फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देती रही ।

ब्राउन सीरीज कब रिलीज़ होगी?

यह शो पिछले साल ही फ्लोर पर आ जाने वाला था, लेकिन कोविड -19 के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण इसकी रिलीज़ में देरी होती गयी। उसके बाद, करिश्मा कपूर कोविड पॉजिटिव की न्यूज़ आयी। जिसने इस इस वेब सीरीज के शुरू होने में देरी कर दी। फिर इसी साल निर्देशक अभिनय देव ने अपने पिता रमेश देव को खो दिया। हालांकि, वेब शो ने आखिरकार अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

Advertisment

बता दें करिश्मा कपूर ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “To The New Beginnings, Brown”।


न्यूज़