सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस भले ही 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन नेचुरल तरीकों से अपने आप को यंग रखना वह बखूबी जानती हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ भी शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले, 'स्टार प्लस' शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपने 'YouTube' चैनल पर बोटॉक्स के बारे में बात की थी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' फेम लता सभरवाल का बोटॉक्स एक्सपीरियंस
दरअसल, लता सभरवाल का यूट्यूब पर 'लता इंस्पायरिंग लाइफ' नाम से एक चैनल है, जिस पर वे लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में, लता ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जहां उन्होंने बताया कि क्या वे यूथफुल स्किन के लिए बोटॉक्स का इस्तेमाल करती हैं या नहीं? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बोटॉक्स के बारे में क्या कहती हैं लता
अब बताते हैं कि उन्होंने अपने वीडियो में क्या कहा है। आए दिन लता अपने फैंस के साथ लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक और वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपनी यूथफुल स्किन और बोटॉक्स के बारे में बताया था। दरअसल, लता से जब उनके फैंस ने पूछा कि वे इतनी यंग कैसे दिखती हैं? क्या वो कोई इंजेक्शन लेती हैं या उन्होंने कोई सर्जरी कराई है?
शेयर की डॉक्टर की एडवाइस
तो इसके जवाब में लता ने खुद अपनी बोटॉक्स स्टोरी को शेयर किया और कहा, ''मैं जब 43-44 की हुई, तो मैंने नोटिस किया कि मेरे आंखों के आसपास लाइन्स आने लगी थीं, जिसे मैंने हमेशा मेकअप करने के टाइम नोटिस किया। अक्सर ही मेरी नजर उस पर चली जाया करती थी। तो मैंने अपनी तीन क्लोज फ्रेंड्स से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा ये सब नॉर्मल है, लेकिन मैं इनसिक्योर होती जा रही थी। मुझे शांति नहीं मिली, तो मैं चली गई अपनी डॉक्टर के पास।''
लता ने आगे कहा, ''मैंने ट्रीटमेंट तो ले लिया, स्किन भी अच्छी दिखने लगी थी। सभी से तारीफ भी मिल रही थी, लेकिन एक डर था कि ये सब सिर्फ कुछ महीने दिखेगा, उसके बाद सब पहले जैसा हो जाएगा। मैं रोज अपने आप को आइने में देख कर नोटिस करने लगी थी। उस दौरान मैं एक मेंटल प्रेशर में आ गई थी। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब से मैं नेचुरल लाइफ ही जिऊंगी। बस मैंने उस दिन अपनी एज को एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया। मैंने सोच लिया था कि चाहे जो हो जैसा हो, मैं कभी भी आर्टिफिशियल चीजों का इस्तेमाल नहीं करुंगी।''