गुलमोहर फिल्म की कास्ट-
गुलमोहर फिल्म की कास्ट में मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी भी होंगे। इनके अलावा फिल्म में अमोल पालेकर, सिमरन ऋषि बग्गा और सूरज शर्मा नज़र आने वाले हैं। यह एक फैमिली के ऊपर बनी फिल्म होगी। फिल्म रिलीज़ भी जल्दी ही रिलीज़ होगी क्योंकि इसकी शूटिंग ख़त्म हो चुकी और अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ हो सकती है।
शर्मिला ने एक्टिंग में वापस आने पर कहा “After a considerable gap, I am very happy to be in the familiar and well-loved ambience of a film set. I agreed almost immediately to be a part of Team Gulmohar – after the moving narration of this heartwarming and beautifully written story/ script." इनको फिल्म कीस्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी थी इसलिए इन्होंने तुर्रंत हाँ कर दी थी।
एक्टर मनोज बाजपेयी ने फिल्म के बारे में लिखते हुए कहा “Sharing screen space with Sharmila ji was such an honor and above all, Rahul always came across as an intelligent talent and a man of integrity! What more could I ask for? I hope that the audience too will love it as much as I love being a part of it.”
गुलमोहर फिल्म किस बारे में है?
रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म बत्रा फैमिली के ऊपर है जिस में कई जनरेशन के लोग हैं। यह एक ही घर में पिछले 34 साल से साथ में रह रहे होते हैं और घर बदलने वाले होते हैं। लेकिन मुश्किल जब खड़ी होती है जब इन्हे अपने सारे पुराने अच्छे और बुरे दिन याद आते हैं। यह एक दूसरे के साथ बिताया हुआ वक़्त फिर से याद करते हैं। कैसे एक दूसरे के सीक्रेट और असुरक्षा यह आपस में छुपकर रखते हैं।
शर्मिला टैगोर की लास्ट फिल्म कौनसी थी?
इससे पहले शर्मिला ने आखिरी फिल्म सन 2010 में की थी। इसका नाम था ब्रेक के बाद और इस में इन्होंने नायिका आलिया खान की माँ का रोल प्ले किया था। आलिया खान के रोल में इस में दीपिका पादुकोण थीं। इस फिल्म के लीड रोल में इमरान खान थे। शर्मिला टैगोर ने 1970's में कई फिल्में की हैं। इन में से कुछ के नाम हैं आराधना, चुपके चुपके, मौसम और दाग।
टैगोर रबीन्द्रनाथ टैगोर के परिवार से आती हैं। इनकी माँ का नाम लतिका टैगोर जो कि रबीन्द्रनाथ टैगोर के भाई द्विजेन्द्रनाथ की पोती हैं। टैगोर हमेशा से अपनी एक्टिंग का श्रेय अपने इस बड़े नाम को भी देती आयी हैं जिसके कारण इन्हें हमेशा आगे जाने मिला।