Aditya Birla Masaba Fashion: आदित्य बिरला फैशन ने मसाबा के 51% शेयर ख़रीदे

author-image
Swati Bundela
New Update


Aditya Birla Masaba Fashion: इंडिया की जाने मानी फैशन ब्रांड मसाबा ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि इंडिया की टॉप फैशन कंपनी आदित्य बिरला ने इनके साथ पार्टनरशिप की है। इन्होंने आने वाली जनरेशन के लिए फैशन और लाइफस्टाइल पर साथ में मिलकर काम करने का फैसला लिया है मसाबा के बैनर के नाम से।

आदित्य बिरला ने मसाबा ब्रांड में कितने पैसे लगाए हैं?

Advertisment

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल कंपनी ने मसाबा के 51 % शेयर्स खरीद लिए हैं। मसाबा के इस फैशन ब्रांड का नाम है "House Of Masaba Lifestyle"। इन्होंने यह शेयर्स 90 करोड़ रूपए में खरीदे हैं क्योंकि मसाबा आने वाले 5 साल में 500 करोड़ एनुअल आय का टारगेट कर रही है। इन्होंने इसके बाद घोषणा की है कि यह पार्टनरशिप साथ मिलकर आज के युथ की आकांक्षा पर कमा करेंगे, और एक लक्ज़री ब्रांड बनाएंगे फैशन, ब्यूटी और ज्वेलरी में। 

Masaba Brand Journey 

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को उनके खुद का ब्रांड खोले हुए 12 साल के ऊपर चुके हैं। मसाबा एक फैशन डिज़ाइनर हैं और इन्होंने खुद का कपड़ों का ब्रांड ड़ाला था जिसका नाम था “हाउस ऑफ़ मसाबा”। यह हमेशा से फैशन को लेकर सभी को इन्फ्लूंस करती आयी हैं। इंस्टाग्राम पर्व मसाबा ने पोस्ट किया था 12 साल पूरे होने पर “12 साल की ख़ुशी, परेशानी, डर और सक्सेस”। मसाबा जब सिर्फ 19 साल की थीं जब इन्होंने अपना खुद का काम चालू कर दिया था।

मसाबा गुप्ता को पढ़ाई से ज्यादा कला बनाने में मजा आता था। इन्होंने बताया कॉलेज में स्कूल में यह सिर्फ कपड़े बनाने के लिए नीचे उतरना चाहता था। इन्हें लगता है कि कॉलेज के ग्रेजुएशन शो में ही इन्हें एहसास हुआ कि इन्हें इसमें मजा आता है और यह इसमें से एक बिजनेस करना चाहती हैं।

Advertisment

मसाबा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं कुछ समय पहले इन्होंने अपने वजन कम करने की जर्नी के बारे में बताया था। इन्होंने अपनी डाइट बताई कि यह घर पर रहकर क्या क्या खाती थीं। मसाबा ने अपने वेट लॉस की प्रक्रिया को बताते हुए लिखा यह रोजाना 7 से 9 योगा और वॉक करती थीं। इसके बाद यह कभी भी वीक डे पर बाहर का खाना आर्डर नहीं किया करती थीं। इसके अलावा यह ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं करती थीं न ही फ़ोन का ज़्यादफा इस्तेमाल करती थीं। 


न्यूज़