Kabul Airport Viral Images : 600 से ज्यादा अफ़ग़ानिस्तान के लोग एक US के प्लेन में, फोटोज़ हुए वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Kabul Airport Viral Images - अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही सभी लोग अफ़ग़ानिस्तान से भाग रहे हैं। सभी काबुल के एयरपोर्ट जाकर वहां से देश से कैसे भी बाहर निकलना चाहते हैं। US के एयर फाॅर्स C-17 की फोटोज़ पूरे इंटरनेट पर भयंकर तरीके से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज़ से साफ़ झलक रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के लोगों पर क्या बीत रही है और वो कितने डरे हुए हैं।

Kabul Airport Viral Images

Advertisment

फोटो में 600 से भी ज्यादा लोग एक ही प्लेन में बैठे हुए हैं और देश से बाहर निकल रहे हैं। इसके अलावा वहां के एयरपोर्ट के फोटोज़ भी खूब शेयर किये गए और वायरल हुईं जिस में लोग भाग भाग कर प्लेन के ऊपर चढ़ रहे थे। सभी लोग महिलाएं और बच्चे और परिवार अपना सब सामान छोड़ कर जा रहे हैं।

तालिबान ने आज 17 अगस्त को सभी सरकारी ऑफिशल्स से आम माफ़ी मांगी को और उन्हें वापस काम पर जाने को कहा। तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किए दो दिन हो चुके हैं और अब यह थोड़े शांत मालुम होते हैं। इन्होंने यह भी कहा कि यह महिलाओं को विक्टिम नहीं बनाना चाहते हैं और उनको गवर्नमेंट ज्वाइन करवाना चाहते हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के हालात क्या हैं?

तालिबान एक आतंवादी ग्रुप है जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल बाद वापस कब्ज़ा कर दिया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी चार गाड़ी और एक हेलीकाप्टर में पैसा भर कर देश छोड़कर भाग गए हैं। यह न्यूज़ रूस के आरआईए न्यूज़ एजेंसी ने सभी को दी थी। इंडिया से इंडियन लोगों को सेफ्टी से लाने के लिए स्पेशल एयर फाॅर्स फ्लाइट भेजी गयी। लोगों को जैसे ले तैसे कर के बचाया जा रहा है और इस फ्लाइट से काबुल के सभी स्टाफ मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Advertisment

इंडिया के एक्सटर्नल मिनिस्टर अरिंदम बागची ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इंडिया का काबुल में एम्बेस्डर और स्टाफ को तुर्रंत इंडिया सुरक्षित लाया जाए। 120 से भी ज्यादा इंडिया के ऑफिसियल को वापस ली आया गया है । इंडिया से 2 फ्लाइट भेजी गयी थी जिस में से एक फ्लाइट 45 लोगों को सुरक्षित लेकर आयी। इंडियन एम्बेसी भी तालिबान के कण्ट्रोल में है और इन्होंने शहर वीसा एजेंसी पर भी रेड मार दी है जो कि उन लोगों के लिए वीसा इशू किया करते थे जो अफगानिस्तान से इंडिया आने चाहते थे।


न्यूज़