यूपी: लखनऊ की 'थप्पड़ गर्ल' के बाद अब रायबरेली की 'चप्पल गर्ल' का वीडियो हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


चप्पल गर्ल वायरल वीडियो: लखनऊ की 'थप्पड़ गर्ल' की वीडियो वायरल होने के बाद अब एक 'चप्पल गर्ल' का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है (chappal girl viral video)। यूपी के रायबरेली में एक लड़की ने बीच बाजार में एक मनचले आदमी को चप्पलों से धो दिया। आरोप है कि आदमी उसे छेड़ रहा था, उसने आगे ये भी आरोप लगाया कि वह उसका नंबर भी मांग रहा था। हालांकि उस युवक ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है।

Advertisment

चप्पल गर्ल वायरल वीडियो: बीच चौराहे पर लड़की ने मनचले को चप्पल से पीटा

वायरल वीडियो डलमऊ तहसील के घुरवारा चौकी के पास का है। खबरों के मुताबिक़ लड़की का नाम ज्योतिमा है और वह डलमऊ थाना क्षेत्र के कोह गांव की रहने वाली है। ज्योतिमा किसी मुकदमे की तारीख के लिए गई थी, वही से वापस लौट रही थी। तभी एक मनचले आदमी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे गंदे कमैंट्स करने लगा। हद तो तब हो गई जब उस युवक ने लड़की से उसका नंबर माँगा।

जैसे ही युवक उसका पीछा करता हुआ घुरवारा चौकी के पास पंहुचा, लड़की ने अपनी चप्पल उठाई और उसकी धुनाई कर दी। बीच चौराहे पर आदमी को पिटता देख वहा भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो ने दोनों को समझा भुजाकर अपने अपने घर जाने को कहा। वायरल वीडियो में हालांकि वह आदमी खुदको निर्दोष बता रहा था। आरोपी युवक घुरवारा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है।

लखनऊ 'थप्पड़ गर्ल' वायरल वीडियो :

कुछ महीने पहले लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। वायरल वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती हुई नज़र आई थी। सोशल मीडिया पर लोगो ने उस लड़की की जमकर निंदा की थी और कैब ड्राइवर को निर्दोष मानते हुए उसके लिए न्याय की मांग की थी। यह पढ़िए पूरा मामला।

Advertisment

यहाँ देखे चप्पल गर्ल वायरल वीडियो








वायरल वीडियो