ट्विटर पर ससपेंड होने के बाद कंगना हुई इंस्टाग्राम पर एक्टिव

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना रनौत हमेशा से कंट्रोवर्सिअल बातें कर के सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। पिछले हफ्ते भी इन्होंने बंगाल में इलेक्शन के बाद हुई हिंसा को लेकर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसके कारण ये ट्विटर से ससपेंड करदी गयी थीं। इन्होंने कहा था कि अब ये और प्लेटफार्म के ज़रिए बात करेंगी। तबसे ही कंगना इंस्टाग्राम पर एक्टिव भी हैं।
Advertisment

अभी हाल में ही कंगना कोरोना पॉजिटिव भी हो गयी हैं


हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कोविद पॉजिटिव हो गयी हैं। अभी इन्होंने खुदको घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। कंगना ने कहा ” मुझे कोई आईडिया ही नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है अब जो कि मुझे पता लग चुका है मैं इसको हरा दूंगी।
Advertisment


अभी हाल में ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं जैसे कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी की फॅमिली। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है और इस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।
Advertisment

कंगना ने ऑक्सीजन चोर के ऊपर क्या कहा था ?


कंगना रनौत ने ट्विटर पर कुछ समय पहले ऑक्सीजन चोरी होने की न्यूज़ के ऊपर कमेंट किया था। इन्होंने लिखा था कि इस देश में इतने ज्यादा चोर हैं कि हमें ऑक्सीजन से ज्यादा तो ईमान की जरुरत है।
Advertisment

ट्विटर स्पोक्सपर्सन का कंगना ने ट्विटर सस्पेंशन को लेकर क्या कहना है ?


इस बार कंगना का ट्विटर अकाउंट परमानेंटली ससपेंड कर दिया गया है। ट्विटर स्पोक्सपर्सन ने इस पर कहा है कि कंगना को कई वार्निंग दी गयी और इनके अकाउंट पर बार बार कई रेस्ट्रिक्शन्स लगाए गए हैं। लेकिन इन सब के बावजूद ये ट्वीटर के रूल्स का उलंघन करती रही। अभी इन्होंने तांडव फिल्म को लेकर भी कुछ गलत ट्वीट किया था।
Advertisment

कंगना का इन सब पर क्या कहना है ?


कंगना ने ससपेंड होने के बाद कहा था कि उनके पास अपनी आवाज लोगों तक पहुंचने के लिए कई और प्लेटफार्म भी हैं। इन्होंने कहा था कि अब ये और प्लेटफार्म के ज़रिए बात करेंगी। तबसे ही कंगना इंस्टाग्राम पर एक्टिव भी हैं।