Advertisment

AIIMS Chief Randeep Guleria Omicron Warning: कहा तैयार रहे और प्राथना करें कि ओमिक्रोन UK के जैसे इंडिया में न फैले

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

AIIMS Chief Randeep Guleria Omicron Warning: कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट सभी जगह अब तेज़ी पकड़ रहा है और अब इंडिया को लेकर सब चिंतित हैं। आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सभी लोग तैयार रहे और प्राथना करें कि ओमिक्रोन यूनाइटेड स्टेट्स की तरह इंडिया में न फैले।

ओमिक्रोन के UK में कितने केसेस हो गए हैं?

यूनाइटेड स्टेट्स में इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 10,000 से ऊपर मामले शनिवार को सामने आये हैं । यह केसेस 1 दिन पहले के केसेस से तीन गुना हैं। इन केस को मिलकर अब टोटल केसेस UK में 25,000 के पास पहुंच चुके हैं।

Advertisment

ओमिक्रोन के INDIA में कितने केसेस हो गए हैं?

दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार (20 दिसंबर, 2021) को सूचित किया, कि ओमिक्रोन के छह ताजा मामलों ने दिल्ली के नए कोविड ​​-19 वेरिएंट के इन्फेक्शन 28 तक हो गए है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया, कि वैरिएंट से इन्फेक्टेड पाए गए छह लोगों में से चार लोगों को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडिया में अभी तक कुल ओमिक्रोण के मामले 100 पार हो चुके हैं और 107 हो चुके हैं । 

WHO की रिपोर्ट

Advertisment

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) का कहना है, अभी तक 63 देशों में ओमाइक्रोन के मामले पाए गए हैं और यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी में फेल रहा है। WHO ने यह भी कहा कि, ओमाइक्रोन डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं है कि नया वेरिएंट इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है, और ओमाइक्रोन वेरिएंट कोविड -19 के टीकों की इफेक्टिवनेस को कम कर सकता है। ओमाइक्रोन के बढ़ते मामले एक चिंता का विषय जरूर बनता जा रहा है।

 

 

Advertisment

न्यूज़
Advertisment