Advertisment

AIIMS चीफ ने " येल्लो फंगस " को लेकर कंफ्यूशन जताया

author image
Swati Bundela
25 May 2021
AIIMS चीफ ने " येल्लो फंगस " को लेकर कंफ्यूशन जताया
AIIMS चीफ " येल्लो फंगस " - कोरोना के बाद ब्लैक फंगस आया उसके बाद वाइट फंगस और अब येल्लो फंगस का पहला केस इंडिया में देखा गया। इसको लेकर AIIMS चीफ रणदीप गुलेरिआ ने कहा कि अलग अलग फंगल इन्फेक्शन को अलग अलग कलर के नाम दिए जा रहे हैं। ये फंगस जिस तरीके से बॉडी को इन्फेक्ट करता है उस तरीके से इसका नाम दे दिया जाता है लेकिन इन सब से सभी को कंफ्यूशन हो सकता है।

Advertisment

येल्लो फंगस का पहला केस कहाँ निकला था ?



इसका पहला केस उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में निकला है। एक 45 साल के इंसान में इसके लक्षण देखे गए और अभी इलाज किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोरोना के मामले इंडिया में बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में ब्लैक और वाइट फंगस ने और भी ज्यादा टेंशन बड़ा रखी थी। लेकिन अब एक और फंगस येल्लो फंगस का पहला मामला भी इंडिया में सामने आया है। कहा जा रहा है कि ये वाइट और ब्लैक दोनों फंगस से खतरनाक है और इस से बचाव की सख्त जरुरत है।
Advertisment


येल्लो फंगस के सिम्पटम्स जाने समय से पहले



इसके सिम्पटम्स होते हैं एनर्जी कम रहना ,
Advertisment
भूख न लगना, आँखें लटकी लटकी होना, चोट देर से ठीक होना और वजन कम होना।

येल्लो फंगस के इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक एंटी- फंगल दवा है और ज्यादातर मामलों में यही इस्तेमाल होती है। ये बीमारी एक अंदरूनी बीमारी है इसलिए इसको पता लगाने में समय लग सकता है। इसलिए जरुरी है कि थोड़ी सी लापरवाही न की जाए और ऊपर बताए गए कोई भी सिम्प्टम होने पर तुरंत इलाज के लिए जाया जाए।

येल्लो फंगस से बचाव कैसे करें ?



येल्लो फंगस होने का कारण है आस पास गंदगी का होना इसलिए सभी जगह घर में सफाई करते रहे। नमी कम से कम रखें क्योंकि उसी में बैक्टीरिया और फंगस पनपता है। पुराना और बासा खाना या फिर पॉटी को तुरंत फेकें और दूर ही रखें। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कम से कम नमी वाली जगह में रहें और अपने आस पास की चीज़ों पर ध्यान दें कि कहाँ बैक्टीरिया और वायरस पनप सकता है।
Advertisment
Advertisment