/hindi/media/post_banners/ulBdNvyWvaQ78eIrVlwB.jpg)
AIIMS Doctor Raped By Senior - आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ने अपने एक सीनियर साथ के ऊपर रेप कब इल्जाम लगाया है। इनका कहना है कि एक बर्थडे पार्टी के दौरान कैंपस में ही इनका रेप किया गया था। दिल्ली की पुलिस ने इनके ऊपर 15 अक्टूबर को केस भी रजिस्टर कर लिया है।
AIIMS Doctor Raped By Senior: AIIMS डॉक्टर ने अपने सीनियर साथी के ऊपर रेप का इल्जाम लगाया, पुलिस ने केस रजिस्टर किया
पुलिस ने इस केस को लेकर कहा है कि गुन्हेगार अभी भाग चुका है और वह उसको ढूढ़ रहा है। यह मामला 26 सितम्बर का है और रेप करने वाला व्यक्ति इनके साथ ही सीनियर लेवल पर काम करता था।
पुलिस के सामने यह मामला 11 अक्टूबर को आया था और मेडिको लीगल केस के मुताबित इन पर केस फाइल किया गया है जिसका मतलब है किसी भी तरह की चोट और बीमारी होना सेक्सुअल असॉल्ट, जहरीला पदार्थ या फिर कुछ शक वाले कमा के कारण से।
पुलिस की एक टीम भी सर्वाइवर से मिलने गयी थी जब उसने बताया कि 26 सितम्बर को उसके साथ उसके ही एक सीनियर कलीग ने रेप किया था। रेप करने वाला AIIMS के ही रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स में रहता है और बर्थडे पार्टी वाले दिन इन्होंने दारू पी रखी थी जिसके बाद यह हादसा हुआ। सर्वाइवर का कहना है कि रेप करने वाला उस रात इनके ऊपर हावी हो गया था।
पुलिस का केस को लेकर क्या कहना है?
पुलिस ने रेप करने वाले के ऊपर कई तरह की रेप की धाराएं लगायी हैं जिअसे इंडिया पीनल कोर्ट 376, रेप के लिए और 377 अस्वाभाविकअपराधों के लिए। पुलिस का कहना है की सर्वाइवर का ऑफिसियल स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया गया है और सेक्शन 164 के तहत मेजिस्ट्रेट के आगे स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुआ है।
रेप करने वाले व्यक्ति को पुलिस जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक असफल हैं। कई जगह पर इसको पकड़ने के लिए रैड भी की गयी हैं लेकिन कुछ सामने नहीं आया।