Advertisment

Aishwarya Rajnikanth Dhanush Divorce: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और एक्टर धनुष ने लिया तलाक

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Aishwarya Rajnikanth Dhanush Divorce: साउथ इंडियन एक्टर धनुषा और इनकी बीवी ऐश्वर्या ने सभी को एक चौंका देने वाली खबर दी है। इनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और अब इन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया है। धनुष ने ट्विटर पर पोस्ट करके इसके बारे में सभी को बताया। 

एक्टर धनुष ने तलाक को लेकर ट्विटर पर क्या पोस्ट किया?

धनुष आखिरी बार सारा अली खान के साथ अतरंगी रे फिल्म में नज़र आये थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। धनुष ने तलाक की खबर के साथ साथ सभी को उनको प्राइवेसी देने को और उनके इस फैसले को इज़्ज़त देने को कहा है। इन्होंने ट्विटर के ज़रिये सभी को इनके और ऐश्वर्या के तलाक के बारे में बताया है और सभी को शॉक दिया है। इनका यह आपस का फैसला है और इन्होंने बहुत सोच समझ कर लिया है। इन्होंने लिखा कि 18 साल तक एक दोस्त, कपल, माँ बाप और शुभचिंतक के तौर पर साथ रहने के बाद अब हमने तलाक लेने का फैसला लिया है। 

Advertisment

https://twitter.com/dhanushkraja/status/1483128992312225792?t=1kqN0Czt0PktRHLG6Cr_Yg&s=09

ऐश्वर्या रजनीकांत एक्टर रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं। इनका जन्म 1982 में जनवरी 1 को हुआ था। यह एक डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। 2012 में इनकी पहली डायरेक्टर के तौर पर फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस में मुख्या किरदार इनके पूर्व पति धनुष थे। इनकी छोटी बेहेन का नाम सौंदर्य है और यह कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। ऐश्वर्या के दो बेटे भी हैं यात्रा और लिंगा। इनके बड़े बेटे का जन्म 2006 में हुआ था और छोटे बेटे का जन्म 2010 में हुआ था।

ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2016 में दिसंबर में अपनी लाइफ का इतिहास बताया था। इन्होंने इस किताब का नाम रखा था  "Standing on An Apple Box: The Story of A Girl Among the Stars"। इस में इन्होंने बताया था कि एक सेलिब्रिटी के बच्चे की लाइफ कैसी होती है , वो किस तरीके से चीज़ों को चुनते हैं और उनकी शादी कैसे होती है।

Advertisment

ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के तौर पर गाना गाया है जैसे कि फिल्म विस्सल में सीलाम्बरासन में , उसके बाद फिल्म Aayirathil में Un Mela Aasadhan गाने में। इस फिल्म में इन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया था।

अगस्त 2016 में ऐश्वर्या को इंडिया के गुडविल एम्बेसडर के लिए सेलेक्ट भी किया गया था UN वीमेन ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए।



न्यूज़
Advertisment