Ajay Devgan Fee In Gangubai: आलिया भट्ट से भी ज्यादा पैसे अजय देवगन ने गंगूबाई में कैमिया रोल करके कमाए

author-image
Swati Bundela
New Update



संजय लीला की बड़ी फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी थिएटर में बीते शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 38 करोड़ रूपए कमा लिए है।

Advertisment

इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।

Ajay Devgan Fee In Gangubai

इस फिल्म में अजय देवगन बीच में आये थे और इन्होंने करीम लाला एक माफिया डॉन का किरदार निभाया था। यह फिल्म में कई बार नज़र आए और आलिया को प्रोटेक्ट करने के लिए एक भाई के रूप में दिखे।

आलिया भट्ट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही है और थिएटर में कोरोना के कारण आधी ऑक्यूपेंसी होने के बावजूद अच्छे पैसे कमा लिए है। इस फिल्म के लिए आलिया ने अकेले ही पूरा ज़ोर लगाकर प्रमोशन किया है और आखिरी दिन तक यह ट्रक से मुंबई सिनेमा के बाहर प्रमोशन कर रही थीं।

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म को लेकर क्या कहा?

Advertisment

कंगना रनौत ने  आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर पोस्ट भी किया था कि 150 करोड़ की फिल्म ने 23 करोड़ कमाए तो बहुत हिट कहा जा रहा है और जब कंगना की मणिकर्णिका फिल्म ने 75 करोड़ लगाकर 43 करोड़ कमाए थे तब कोई बड़ी बात नहीं थी।

कंगना रनौत जब से गंगूबाई फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है तब से ही इसकी बुराई करती आयी हैं लेकिन अब यह इसके सपोर्ट में बोली हैं। इन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर काफी बुरा बुरा कहा है और अब यह एकदम बदले रूप में दिख रही हैं। इनका कहना है कि मूवी माफिया और बड़े बड़े फिल्म निर्माता भी अब अच्छी फिल्मों की तरफ छोटे छोटे कदम उठा रहे हैं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट