/hindi/media/post_banners/Kh5m1AfOO8NjSOXPAVqc.jpg)
अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर की साथ में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म आने वाली हैं। यह दोनों फ़िलहाल इसके प्रमोशन के लिए वाराणसी गए हुए हैं। मानुषी चिल्लर की यह यह पहली डेब्यू फिल्म है और जल्द ही यह बड़ी स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया है। अक्षय कुमार ने वाराणसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा हर हर महादेव। इस में इन्होंने सफ़ेद कुरता पजामा और तुलसी माला पहनी हुई थी।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर की थी। इस में यह गंगा नदी में कूदकर डुबकी लगा रहे हैं। वीडियो में यह मानुषी चिल्लर के साथ आरती कर रहे हैं और एक बोट से प्रमोशन कर रहे हैं। नदी के किनारे कई सारे फैंसभी खड़े हैं और उन्हें अक्षय माला फेंककर देते हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा “Team #SamratPrithviraj in Varanasi yesterday. Film releasing in Hindi, Tamil and Telugu on a big screen near you on 3rd June.”
मानुषी चिल्लर ने भी गंगा घाट से पीच कलर के सूट में हाँथ जोड़े हुए प्राथना करते हुए फोटो शेयर की थी। इन्होंने गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर सम्राट पृथ्वीराज का झंडा भी फेहराया था। अब यह इसी झंडे को सभी जरुरी शहर में लेजा रहे हैं और पृथ्वीराज की महानता को आदर दे रहे हैं।
इस फिल्म की कास्ट में सोनू सूद भी हैं और यह एक कवी चाँद बरदाई का रोल कर रहे हैं। इन्होंने ब्रजभाषा और पृथ्वीराज रासो की कहानी थी। इस फिल्म में मानुषी चिल्लर भी है और पृथ्वीराज इनकी डेब्यू फिल्म है। इस में यह पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के रोल में हैं।
पृथ्वीराज की तीन पत्नियां थीं इन में से एक संयोगिता थीं। यह राजा जैचंद की बेटी थी जो कि कन्नौज के राजा थे। फिल्म में सपोर्टिंग रोल में मानव विज मोहम्मद घोरी के रोल में, आशुतोष राणा जयचंद्र के रोल में, ललित तिवारी अनंगपाल तोमर के रोल में और गोविन्द पांडेय पजवन के रोल में हैं।
इससे पहले यह फिल्म 13 नवंबर 2020 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना काल के कारण से यह पोस्टपोन होती गयी थी। अब फिल्म फाइनली 3 जून को इसी साल रिलीज़ कर दी जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी।
वैसे तो पृथ्वीराज चौहान ने भारत के लिए कई युद्ध लाडे लेकिन फिल्म में एक खास युद्ध के बारे में बताया गया है जो कि इन्होंने मुहम्मद घोरी से लड़ा था घुरिद डायनेस्टी के।