आलिया भट्ट के साथ सेलिब्रेट करेंगे रणबीर कपूर अपना बर्थडे इस बार, कपल पहुंचा जोधपुर

author-image
Swati Bundela
New Update


आलिया और रणबीर जोधपुर में: 28 सितम्बर को मशहूर एक्टर रणबीर कूर का जन्मदिन है। लगभग हर साल रणबीर अपना जन्मदिन अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ही मनाते हैं। पिछले साल 2020 में, रणबीर ने अपने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ एक लंच पार्टी में अपना बर्थडे मनाया था। लेकिन इस बार बर्थडे से पहले, रणबीर और आलिया को जोधपुर जाते हुए देखा गया। बता दें कि रणबीर का ये 39वां जन्मदिन होने वाला है। 

आलिया और रणबीर: बर्थडे से पहले पहुंचे सरप्राइज ट्रिप पर

Advertisment

बर्थडे से ठीक पहले आलिया और रणबीर का जोड़ एयरपोर्ट पर दिखना, किसी सरप्राइज ट्रिप कि तरफ इशारा कर रहा है। मीडिया ने अभी हाल ही में जोड़े को एयरपोर्ट पर स्नैप किया। दोनों कि एयरपोर्ट वाली फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

ऐसे में दोनों का अचानक जोधपुर का ट्रिप किसी खास स्पेशल सरप्राइज कि तरफ इशारा कर रहा हैं। खैर, दोनों ही कलाकारों ने अभी तक बर्थडे के बारें में कोई बात रिवील नहीं की हैं और न ही जोधपुर आने की वजह सामने आयी है।

बर्थडे के इस माहौल में, मीडिया में एक और चर्चा उड़ रही है, कि शायद रणबीर और आलिया, अपना वेडिंग जोधपुर में करने वाले हैं, जिसके लिए वो अचानक ही जोधपुर आगये और अपना वेडिंग वेन्यू सेलेक्ट करेंगे। हालांकि, इस तरह कि ख़बरें केवल कयास मात्र हैं, इन बातों का कोई लिंक नहीं है। न ही आलिया या रणबीर ने अपनी शादी या वेन्यू सेलेक्ट करने को लेकर हो रहीं किसी तैयारी के बारें में अब तक मीडिया या कहीं और शेयर किया है।

आलिया और रणबीर जोधपुर में: एयरपोर्ट से निकलते हुए 

Advertisment

आलिया और रणबीर कपूर को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने स्नैप किया। इस दौरान आल‍िया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स में नज़र आयीं तो वहीं रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफ‍िट पहना था। इसी बीच ख़बरें ऐसी भी हैं कि शायद दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं और जोधपुर में अपनी शादी का वेन्यू सेलेक्ट करने भी पहुंचे हैं।

शादी पर क्या बोले सितारे: रणबीर और आलिया

रणबीर और आलिया काफी समय से एक दूर को डेट कर रहें है, इस बीच दोनों के जल्द ही शादी करने कि बातें भी सुनाई दे रहीं थी। एक इंटरव्यू में, रणबीर से शादी के बारें में सवाल करने पर रणबीर ने जवाब दिए था कि, 'अगर पैनडेमिक नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता और अभी मैं इसपर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगताना चाहता हूं। अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।' 

रणबीर के शादी पर ऐसे ख़याल आने के बाद मीडिया में ख़बरें तेज़ी से बढ़ गई, कि हो न हो रणबीर और आलिया जल्दी ही शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। लेकिन बात करें आलिया कि तो शादी के बारें में किसी भी तरह के कोई सवाल पर आलिया का अबतक कोई कमेंट नहीं आया है।

 फीचर इमेज क्रेडिट: इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम/गूगल 


न्यूज़ एंटरटेनमेंट