Advertisment

Alia Bhatt Back To Work After Wedding: आलिया फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" के शूट पर वापस



Advertisment

शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही आलिया भट्ट अपने काम पर वापस लग गयी हैं और शूटिंग चालू कर दी है। यह फ़िलहाल रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के लिए शूट कर रही हैं जिसे बीच में छोड़ आलिया ने शादी के लिए ब्रेक लिया था। आलिया ने अब शादी के बाद हलके पिंक कलर के सूट में बड़ी सी स्माइल के साथ एयरपोर्ट पर दिखी और इन्होंने अपनी इंगगमेंट रिंग और शादी का चूड़ा भी पहन रखा था।

जैसा कि आपको पता ही है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी 14 अप्रैल को शादी कर ली है। इन्होंने शादी तो काफी प्राइवेट तरीके से की और 50 से भी कम लोग सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स ने मिलकर की है। इसके बाद इन्होंने सभी बॉलीवुड पर्सनालिटीज को आफ्टर वेडिंग पार्टी में इन्वाइट किया था।

Alia Bhatt Back To Work After Wedding

Advertisment

यह अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पर वापस लग गयी हैं। यह फिल्म में इनके को-स्टार रणवीर सिंह हैं। आलिया के साथ एयरपोर्ट पर मनीष मल्होत्रा भी थे और रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल में हैं। शादी के बाद पहले लुक के लिए आलिया ने एकदम हलके खिले हुए पिंक रंग को चुना और इस में यह बहुत क्यूट लग रही थीं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” फिल्म की डिटेल्स क्या हैं?

फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आज़मी, जाया बच्चन और धर्मेंद्र भी जरुरी किरदारों में हजाइन। इस फिल्म में सैफ अली खान का बेटे अब्राहम असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा है। इस फिल्म को प्रोडूस धर्म प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 स्टूडियोज कर रहे हैं।

करण जौहर की इस फिल्म में "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में फिर एक बार रणबीर सिंह और आलिया भट्ट साथ में दिखेंगे। यह फिल्म एक लव स्टोरी को दिखाएगी जिसे करण जौहर डायरेक्ट करेंगे। करण जौहर ने इसका ऐलान एक धमाकेदार वीडियो के जरिए किया था। वहीँ इस फिल्म के एलान के बाद फैंस एक्साइटिड है कि इस बार करण अपनी लव स्टोरी में नया क्या दिखाएंगे।



#न्यूज़
Advertisment