Alia Bhatt Birthday Celebration: आलिया भट्ट ने अपने 29th बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update


Alia Bhatt Birthday Celebration: आलिया भट्ट का कल बर्थडे था और इसको मानाने के लिए यह अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स गयी थीं। आलिया ने हाल में ही एक सुपरहिट फिल्म गंगूबाई दी है और इसके लिए इन्होंने अपनी जान लगाकर प्रमोशन किया था वो भी अकेले। इसके बाद यह बहुत ज्यादा थकी हुई थीं और अपना रिलैक्सिंग बर्थडे मानाने के लिए एकदम चिल ट्रिप पर गयी थीं।

आलिया भट्ट की बर्थडे वीडियो में क्या था?

Advertisment

आलिया ने इनके इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिस में इनके बर्थडे के दिन के कुछ छोटे छोटे छोटे से क्लिप्स हैं। जैसे इनकी बहन शहीन भट्ट के साथ, बीच पर बैठे हुए, इनकी माँ के साथ, फ्रेंड्स देखते हुए, बैडमिंटन बैट के साथ, ड्रिंक करते हुए, नूडल और टेस्टी खाना खाते हुए, और शिप पर। इस ट्रिप में यह एकदम शांति से रिलैक्स करती हुई दिख रही हैं और एकदम शांत हैं।

आलिया की इस वीडियो के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे बोर्ड्स और डेकोरेशन भी नज़र आ रहा है। इस में इन्होंने कई सारे ड्रेसेस भी बदले जैसे ऑरेंज और येलो बीच ड्रेस, पिंक फ्लोरल ड्रेस, रात को ब्लैक पार्टी ड्रेस। इस में यह शैम्पेन के साथ सनसेट एन्जॉय करते हुए भी दिखी शिप में ट्रेवल करते हुए।

 हाल में ही आलिया भट्ट की गंगूबाई फिल्म रिलीज़ हुई है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 38 करोड़ रूपए कमा लिए थे। अब इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर कमा लिए हैं जो कि काफी बड़ी बात है। गंगूबाई का क्रेज अलग ही फैंस में देखने को मिल रहा है क्योंकि रिलीज़ के एक हफ्ते एक अंदर ही 100 करोड़ कमा लेना बड़ी बात होती है। 

Advertisment

आलिया भट्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर अंदर कई फिल्मों में लीड रोल किया जो कमर्शियल सक्सेस रही, हालांकि आलिया को उनके रोल और एक्टिंग के लिए काफी कुछ बुरा सुनना पड़ा। “हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया”, “डियर ज़िन्दगी”, “हाईवे”, “2 स्टेट्स”, “उड़ता पंजाब”, “शानदार”, “राज़ी”,”बद्रीनाथ की दुलहनिया”, “गली बॉय”,”कपूर एंड संस”,”RRR” आदि फिल्मों ने लीड रोल ने लोगों के दिलों में और बॉलीवुड में जगह कायम कर ली है।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट