Alia Bhatt Darlings Film Sold To Netflix: आलिया भट्ट ने अपनी डार्लिंग्स फिल्म नेटफ्लिक्स को 80 करोड़ में बेची

author-image
Swati Bundela
New Update


Alia Bhatt Darlings Film Sold To Netflix: आलिया भट्ट फ़िलहाल इनकी गंगूबाई फिल्म की रिलीज़ की तैयारी में लगी हुई हैं। यह थिएटर में रिलीज़ होगी और इसके बाद इसको OTT पर भी रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन इस वक़्त बड़ी बात यह है कि प्रोड्यूसर के तौर पर आलिया इनकी पहली फिल्म डार्लिंग्स पर लम्बे समय से काम कर रही हैं। इस में इनके साथ शाहरुख़ खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी जुड़ा हुआ है। यह फिल्म डार्लिंग्स इस गर्मियों में रिलीज़ कर दी जाएगी और यह इन्होंने नेटफ्लिक्स को बेच दी है।

Alia Bhatt Darlings Film Sold To Netflix

Advertisment

यह फिल्म डार्क कॉमेडी पर बनी है और फिल्म बनाने वाले सभी मेकर्स को लगता है कि इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ करना ही सही होगा। यह फिल्म की डील काफी समय से चल रही थी और अब इसे फाइनली नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। डार्लिंग्स फिल्म नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रूपए में खरीदी है और यह पहली महिला द्वारा बनाई गयी इतनी महंगी फिल्म बिकी है।

डार्लिंग्स फिल्म किस बारे में है?

डार्लिंग्स फिल्म एक माँ और बेटी के रिश्ते को लेकर बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस शेफाली शाह आलिया की माँ के रोल निभा रही हैं। इनके अलावा इस फिल्म में रोशन माथियु और विजय वर्मा भी हैं। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है और यह डार्क कॉमेडी थीम के साथ बनाई गयी है।

आलिया भट्ट फ़िलहाल इनकी गंगूबाई फिल्म की रिलीज़ की तैयारी में लगी हुई हैं। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में। 

Advertisment

हाल में ही दीपिका पादुकोण की गहराइयाँ फिल्म भी अमेज़न प्राइम ने 80 और 85 करोड़ के बीच में खरीदी है। यह फिल्म धर्म प्रोडक्शंस के अंडर में बनी है और शेरशाह फिल्म को OTT पर रिलीज़ करने के बाद इन्हें बहुत ज्यादा फायदा हुआ था।


एंटरटेनमेंट न्यूज़