Advertisment

आलिया भट्ट की इन 5 फिल्मों ने किया 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस

author-image
Swati Bundela
New Update
आलिया भट्ट महान निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है । आलिया ने कम उम्र में ही कई सफलताएं पा ली थी । आलिया अपनी खूबसूरती की वजह से युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं । उनकी पहली फिल्म "संघर्ष" 1999 में आई थी । जिसमें उन्होंने एक बच्चे की भूमिका निभाई थी । उसके बाद 2012 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" में लीड रोल की भूमिका निभाई । इसके लिए आलिया ने बेस्ट फिमेल डिबट फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता । इस फिल्म के बाद ही उनके करियर की शुरुआत हुई। बॉलीवुड में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले । उन्होंने कई फिल्मों में काम किया , जो बॉक्स-ऑफिस में काफी हिट रही।

Advertisment

हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां



यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। आलिया भट्ट ने काव्य प्रताप सिंह का मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से प्रेरित है। इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट दूसरी बार एक साथ नजर आए। इनकी जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था। वर्ल्ड वाइड के तौर पर देखा जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 111 करोड़ की कमाई की थी।

Advertisment

डियर जिंदगी



यह फिल्म आलिया भट्ट की पहली फिल्म थी, जो उन्होंने शाहरुख खान के साथ की थी। फिल्म को सकारात्मक समीक्षाएं प्राप्त हुई। विशेष रूप से आलिया और शाहरुख की एक्टिंग की बहुत प्रशंसा की गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। फिल्म ने बॉक्स आफिस में 139.29 करोड़ की कमाई की ‌।

Advertisment

कपूर एंड सन्स



इस फिल्म में आलिया भट्ट को सिद्धार्थ मल्होत्रा , ऋषि कपूर , रजत कपूर , फवाद खान , रत्ना पाठक शाह जैसे मशहूर अदाकारो के साथ काम करने का मौका मिला। यह फिल्म लोगों के अनुसार खरी उतरी और लोगों ने इसे काफी सराहना दी।‌ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 102.24 करोड़ की कमाई की। कपूर एंड सन्स ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी जीता एवं आलिया भट्ट 'बेस्ट एंटरटेनिंग एक्टर' के तौर पर नोमिनेट भी हुई।

Advertisment

राज़ी



इस फिल्म का निर्माण ‌करण जौहर ने किया। फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान की ‌है। यह फिल्म भारत के लिए जासूसी करने वाली एक बहादुर लड़की की है। आलिया भट्ट 'सहमत' नाम की लड़की की भूमिका निभाती हुई नजर आई है , जिसमें वह एक जासूस के तौर पर कार्यरत है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 115 करोड़ की कमाई की जो आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई होने वाली फिल्म में से एक है। आलिया भट्ट ने IIFA , फिल्म फेयर जैसे कई बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते।

Advertisment

गली ब्वॉय



रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था। आलिया भट्ट 'सफीना' तौर पर नजर आई , जो रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड होती है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.‌ भारत की ओर से ऑस्कर की दौड़ में 27 फिल्में शामिल थी लेकिन अंतिम फैसला गली ब्वॉय के पक्ष में रखा गया। गली ब्वॉय ने बॉक्स आफिस में 245.21 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को‌ फिल्मफेयर द्वारा 'बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर' का अवार्ड भी मिला था।



 
एंटरटेनमेंट
Advertisment