Alia Bhatt Statement On RRR: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया और उस में लिखा कि वो RRR फिल्म के मेकर्स से बिलकुल भी गुस्सा नहीं हैं। इन्होंने कहा कि उनको फिल्म की हर एक चीज़ बहुत ज्यादा पसंद आयी है। इस फिल्म में आलिया ने सीता का रोल निभाया है और फिल्म में कई बड़े एक्टर्स हैं जैसे कि NTR जर और राम चरण।
आलिया भट्ट ने RRR को लेकर क्या स्टेटमेंट जारी किया?
आलिया भट्ट ने कहा कि लोगों ने बस गलत अनुमान लगाएं हैं कि मेरे और RRR के मेकर्स के बीच कुछ अनबन हैं। यह सिर्फ एक रैंडम बात है और कुछ भी नहीं है। आलिया ने लिखा "I sincerely request everyone not to make assumptions based on something as random as an Instagram grid.”
आलिया ने RRR को लेकर कहा मैं बहुत खुश हूँ कि मैं RRR जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा हूँ। मुझे सीता का रोल बहुत प्यारा लगा और मुझे राजामौली सर ने डायरेक्ट किया यह मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे तारक और चरण के साथ काम करके अच्छा लगा और इस फिल्म की हर एक चीज़ जो मैंने महसूस की मैं उसको लेकर खुश हूँ।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने अचानक से ऐसा अनुमान लगाना चालू कर दिया था कि आलिया भट्ट को RRR फिल्म में बहुत कम स्क्रीन टाइम मिला है और इसको लेकर वो गुस्सा हैं। इसी बात पर इन्होंने अपने इंस्टाग्राम से RRR की पोस्ट हटाई और फिल्म के डायरेक्टर राजामौली को फॉलो करना बंद किया। जब यह बात ज्यादा बढ़ने लगी तब आलिया ने इसे साफ़ करने के लिए स्टेटमेंट जारी किया।
RRR फिल्म की कहानी क्या है?
यह फिल्म दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है। जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में आलिया भट्ट को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है। आलिया फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैैं, जो फिल्म में राम चरण की प्रेमिका है।