Alia Bhatt Trolled: "पैसे के लिए ज़हर भी बेचेंगी" आलिया भट्ट हुई ट्रोल

author-image
Swati Bundela
New Update

फैंस को आलिया को फ्रूटी का करते हुए देख एक वायरल क्लिप की याद आ गयी जो कि कपिल शर्मा के शो की है। कपिल शर्मा के शो में जब आलिया कलंक मूवी के प्रमोशन के लिए गयी थीं तब इनकी एक वीडियो वायरल हुई थी। 

Alia Bhatt Trolled: आलिया की कपिल शर्मा शो की वीडियो में क्या था?

Advertisment

इस वीडियो में इनको कॉफी दी जाती है और जब आलिया इसकी पहली चुस्की लेती हैं तब वो बहुत जोर से चिल्लाती हैं और कहती हैं "कॉफ़ी में शुगर डाला है" इसको देख चाय देने वाला भागकर आता है और कहता है मैडम सुगरफ्री वाली शुगर डाली है लेकिन वो उसे डरकर मना करदेती हैं और कॉफ़ी वापस कर देती हैं सॉरी कहकर।  इस में आलिया बाद में कहती हैं की शक्कर हेल्थ के लिए बहुत ख़राब होती है।  

जब यह सीन हुआ था तब कलंक के को-एक्टर वरुण धवन भी कपिल शर्मा के सेट पर थे और इन्होंने कहा था कि देखो "इसके पास इतना पैसा है लेकिन यह फिर भी शक्कर नहीं पी सकती है या खा सकती है"।  

फैंस का फ्रूटी एड को लेकर क्या रिएक्शन है?

अब जब आलिया ने फ्रूटी का एड रिलीज़ किया है तो न्यूज़ है कि सभी फैंस बहुत गुस्से में हैं। इनका कहना है कि यह खुद शक्कर नहीं पीती हैं और हमें बेंच रही हैं। एक ने कहा कहा कि पैसे के लिए तो हमें ज़हर भी बेंच देंगी।  एक ने कहा कि कपिल शर्मा के शो में इन्होंने शक्कर को बुरा कहा था। फ्रूटी एक शुगर ड्रिंक है और इस में भारी मात्रा में सेहत होती है जो कि हेल्थ के लिए अच्छी नहीं होती है लेकिन आलिया फिर भी इसका एड पैसों के लिए कर रही हैं।  लोगों ने इनकी ऐसी इमेज बना ली यह और अब इनको ट्रोल किया जा रहा है।  

Advertisment

हाल में ही आलिया लेट नाईट एयरपोर्ट पर पैप की गयी थी। इस में इन्होंने दीपिका की स्टाइल में कपडे पहने थे और इनको दीपिका पादुकोणे को कॉपी करने के लिए ट्रोल कहा गया था। इस में इन्होंने ब्लैक चौड़े वाले पैन्ट्स और अंदर एक डीप नैक टॉप पहना था और ऊपर से गुची की जैकेट डाली। इन्होंने दीपिका की तरह ही फ्लैट बन बनाया था बालों का और ब्लैक चश्मा लगाया था।

इसे वायरल भयानी पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और सब आलिया को दीपिका की सटी कॉपी लिख कर कमेंट कर रहे थे।    

न्यूज़