/hindi/media/post_banners/tnWOXcYztjtRfGCokHY4.jpg)
Alia Bhatt Wishes Soni Razdan Happy Birthday - आज आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान का बर्थडे है और यह आज अपना 65th बर्थडे मना रही हैं। इसके लिए आलिया ने इनके इंस्टाग्राम पर इनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है और अच्छा सा कैप्शन लिखा है।
आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोनी राजदान की ब्लैक एंड वाइट में एक फोटो शेयर की है जिस में यह अपना बैक का लुक दे रही हैं। इन्होने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे माँ, मेरी प्रेरणा और ताकत पूरी लाइफ के लाइट। मैं विश करती हूँ कि आपकी लाइफ में ख़ुशी, शांति और चमक हमेशा बनी रहे। इसके बाद इन्होंने आखिर में लिखा लव यू माय लिटिल बरड़ी।
सोनी राजदान और आलिया के पिता महेश भट्ट की शादी 1986 में हुई थी। इनकी दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया ने और सोनी ने साथ में फिल्म राज़ी की थी जो कि एक काफी सक्सेसफुल फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट थी।
इसके अलावा आलिया कई फिल्मों की एक साथ तैयारी कर रही हैं और यह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और आर्यन मुखर्जी की ब्रहमास्त्र में नज़र आएँगी। इसके अलावा यह SS राजमौली की एक फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की डेब्यू फिल्म हैं और इसका नाम RRR है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी हैं।
आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ के लिए रुकी हुई है। इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ किया जायेगा या OTT पर यह भी कुछ क्लियर नहीं था। गंगूबाई काठियावाड़ी ने फाइनली फिल्म को लेकर सभी कंफ्यूशन क्लियर कर दिए हैं और बताया है कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी और इसकी डेट जनवरी 6, 2022 है। यह खबर संजय लीला प्रोडक्शन और एक्टर अजय देवगन ने ट्वीटर पर शेयर की है।
आलिया भट्ट ने सोनी राजदान के लिए क्या लिखा?
आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोनी राजदान की ब्लैक एंड वाइट में एक फोटो शेयर की है जिस में यह अपना बैक का लुक दे रही हैं। इन्होने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे माँ, मेरी प्रेरणा और ताकत पूरी लाइफ के लाइट। मैं विश करती हूँ कि आपकी लाइफ में ख़ुशी, शांति और चमक हमेशा बनी रहे। इसके बाद इन्होंने आखिर में लिखा लव यू माय लिटिल बरड़ी।
सोनी राजदान और आलिया के पिता महेश भट्ट की शादी 1986 में हुई थी। इनकी दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया ने और सोनी ने साथ में फिल्म राज़ी की थी जो कि एक काफी सक्सेसफुल फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट थी।
इसके अलावा आलिया कई फिल्मों की एक साथ तैयारी कर रही हैं और यह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और आर्यन मुखर्जी की ब्रहमास्त्र में नज़र आएँगी। इसके अलावा यह SS राजमौली की एक फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की डेब्यू फिल्म हैं और इसका नाम RRR है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी हैं।
आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ के लिए रुकी हुई है। इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ किया जायेगा या OTT पर यह भी कुछ क्लियर नहीं था। गंगूबाई काठियावाड़ी ने फाइनली फिल्म को लेकर सभी कंफ्यूशन क्लियर कर दिए हैं और बताया है कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी और इसकी डेट जनवरी 6, 2022 है। यह खबर संजय लीला प्रोडक्शन और एक्टर अजय देवगन ने ट्वीटर पर शेयर की है।