ख़ुशी कपूर और कल्कि कोचलिन आयीं आलिया कश्यप के समर्थन में

author-image
Swati Bundela
New Update

आलिया कश्यप ने ऑनलाइन उत्पीड़न के बारें में खुलकर उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट किया है

Advertisment

तब से कई जानेमाने सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं। आजकल फोन के पीछे से गंदे और अश्लील कमैंट्स लिखना आम बात हो गई है। हम भी इसे ये सोच कर टालते रहते हैं की क्या ही कर सकते है। इनको इग्नोर करने के कारन इनको और बढ़ावा मिलता है जो ठीक नहीं है।आलिया कश्यप ने ये मुद्दा उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर उठाया जिसमे उन्होंने लैन्शॅजरी ( अंदर के कपडे ) पहना था।

इसको लेकर उनको कई अश्लील और गंदे मेसेजेस आए। शुक्रवार को कश्यप ने उनके इंस्टाग्राम पर लिखा की पिछले कुछ हफ्ते मेरी मानसिक स्वास्थ के लिए बहुत मुश्किल थे। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने इसमें लिखा की "मैं कुछ भी करू या पोस्ट करू वो एक सेक्सुअल असाल्ट यानि यौन उत्पीड़न का बुलावा समझा जाता है"।

कई सेलिब्रिटी किड्स कश्यप के समर्थन में आए हैं।

अलाविआ जाफेरी , सुहाना खान और अलन्ना पांडे ने इस कश्यप के इस मैसेज पर दिल वाले इमोजी भेजे । ख़ुशी कपूर जो की आने वाली एक्टर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी हैं उन्होंने भी लिखा की "आई लव यू और मुझे तुम पर गर्व है "। एक्टर कल्कि कोचलिन जो पहले कश्यप के पिता के साथ विवाहित थीं उन्होंने भी लिखा की " मुझे गर्व है की तुमने ये शेयर किया "।

आलिया कश्यप की इस पोस्ट पर 37000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।


लाइक्स के साथ साथ इनको सपोर्ट करने वाले कई कमैंट्स आए जैसे की - " मैं माफ़ी मांगती हूँ कि तुम्हे ये सब झेलना पढ़ रहा है " और " स्टे स्ट्रांग "। इनकी इस पोस्ट को अंशुला कपूर , शनाया कपूर , दिआ मिर्ज़ा , अनुराग कश्यप और आहान पांडे ने भी लाइक किया। इन सब को देख कर ऐसा लगता है की ऑनलाइन उड़पीड़ना से कहीं ना कहीं सब परेशान हैं और इसका कोई रास्ता निकलना जरुरी है।
आलिया कश्यप समर्थन