अमित शाह ने असम रैली में कहा "लव एंड लैंड जिहाद" कानून भी लाएगी BJP

author-image
Swati Bundela
New Update

लव और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून :


अमित शाह असम के कामरूप जिले में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे जहां उन्होंने कहा, '' भाजपा के घोषणा पत्र में कई चीज़े हैं। लेकिन उनमें से सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा सरकार लव और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने की दिशा में काम करेगी। ” असम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में राज्य में communal separatism और exclusion वाले संगठनों पर पार्टी की भविष्य नीतियों के बारे में भी बताया गया है।

अमित शाह ने रैली में किये ये वादे :


अमित शाह ने रैली के दौरान बोलते हुए दावा किया कि भाजपा ने असम को आतंकवाद-मुक्त और आंदोलन-मुक्त बनाया है। उन्होंने राज्य को जॉब हब में बदलकर लोगों के लिए अधिक रोजगार के अवसर लाने का वादा किया। उन्होंने असम को बाढ़ मुक्त बनाने की बात कही। इन सब के अलावा, शाह ने कहा कि उनकी पार्टी दो लाख सरकारी स्कूल बनाने जा रही है और 2022 से पहले हर ब्लॉक में बी.एड कॉलेज बनाने के अलावा आठ लाख निजी नौकरी भी मिलेगी।

अमित शाह ने आगे कहा, “आठवीं कक्षा के बाद, हर लड़की को साइकिल दी जाएगी। हर कॉलेज महिला छात्र को महिला सशक्तीकरण के लिए स्कूटी ’मुफ्त में दी जाएगी।”

जब से असम राज्य असेंबली इलेक्शन के लिए प्रचार शुरू हुआ, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दौरे कर रहे हैं। चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे और 6 अप्रैल तक चलेंगे। देखना ये है कि जनता किस के वादों पर यकीन करेगी और किसे अपना वोट दे कर जिताएगी।

फ़ीचर इमेज क्रेडिट: इंडियन एक्सप्रेस

अमित शाह असम रैली