Forbes 30 Under 30 Asia: अनन्या पांडे, डी गुकेश और कई भारतीय युवा चमके अंतरराष्ट्रीय मंच पर

Forbes 30 Under 30 Asia 2025 लिस्ट में अनन्या पांडे, डी गुकेश, अनुव जैन और सुलगना चटर्जी जैसे युवा भारतीय शामिल। जानिए कैसे इन युवाओं ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Ananya Panday  Becomes Brand Ambassador Of This Brand

Photograph: (Instagram/@AnanyaPanday)

Forbes 30 Under 30 Asia 2025: एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सबसे प्रतिभाशाली युवा हस्तियों को पहचान देने वाली Forbes 30 Under 30 Asia 2025 सूची में इस साल भारत के कई युवा सितारों ने जगह बनाई है। इस प्रतिष्ठित सूची में फिल्म, संगीत, खेल, लेखन और स्टार्टअप्स जैसी विभिन्न श्रेणियों से जुड़े वे चेहरे शामिल हैं, जो 30 साल की उम्र से पहले ही बड़ा असर डाल चुके हैं।

Advertisment

अनन्या पांडे, डी गुकेश और कई भारतीय युवा चमके अंतरराष्ट्रीय मंच पर

अनन्या पांडे बनीं चनेल की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में वह Kesari: Chapter 2 में नजर आईं और अब उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है वह फ्रेंच लग्ज़री ब्रांड Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 26 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, और फोर्ब्स की सूची में उनका नाम इस बात का प्रतीक है कि वह केवल ग्लैमर ही नहीं, बल्कि प्रभावशाली पहचान भी रखती हैं।

Advertisment

इशान खट्टर का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

29 वर्षीय अभिनेता इशान खट्टर, जिन्हें धड़क से पहचान मिली, अब इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। वह मीरा नायर की A Suitable Boy, निकोल किडमैन के साथ The Perfect Couple और हाल ही में नेटफ्लिक्स की The Royals में नजर आ चुके हैं। उनकी अगली फिल्म Homebound 2025 के Cannes Film Festival में प्रीमियर होगी।

Advertisment

अनुव जैन: दिल छू लेने वाले शब्दों से बना अपना मुकाम

लुधियाना के 29 वर्षीय सिंगर और सॉन्गराइटर अनुव जैन ने हुस्न और बारिशें जैसे गानों से युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई है। यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़ और Spotify पर 1.5 बिलियन से अधिक स्ट्रीम्स के साथ, अनुव की आवाज़ अब ग्लोबल लेवल पर पहचानी जा रही है। 2024 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर भी किया और संयुक्त राष्ट्र के Earth Day Album में योगदान दिया।

Advertisment

सुलगना चटर्जी: भारतीय सिनेमा में क्वीयर कहानियों की दमदार आवाज

29 वर्षीय स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर सुलगना चटर्जी LGBTQ+ समुदाय की कहानियों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही हैं। उन्होंने Dice Media की Firsts, Netflix की Feels Like Ishq, और Code M जैसी परियोजनाओं के लिए लेखन किया है। इन दिनों वे अपनी crowdfunded फिल्म Pehli Date पर काम कर रही हैं, जो दो महिलाओं की पहली मुलाकात पर आधारित है और पिछले पांच सालों से उनके दिल के करीब है।

साक्षी जैन: सोशल मीडिया पर फाइनेंस की गुरू

Advertisment

24 वर्षीय साक्षी जैन इंस्टाग्राम पर फाइनेंशियल एजुकेशन से जुड़े कंटेंट बनाकर युवाओं को निवेश और बचत की जानकारी देती हैं। सरल भाषा में जटिल बातें समझाने की उनकी कला उन्हें इस क्षेत्र में अलग पहचान दिला रही है।

खेल जगत के सितारे: डी गुकेश और शीतल देवी

Advertisment

शतरंज के 18 वर्षीय चमत्कारी खिलाड़ी डी गुकेश ने हाल ही में Candidates Tournament जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया। साथ ही, भारतीय पैरा-एथलीट शीतल देवी ने भी अपनी उपलब्धियों के ज़रिए दुनियाभर में प्रशंसा पाई है। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम Forbes की सूची में खेल श्रेणी के अंतर्गत शामिल हुआ।

Forbes 30 Under 30 Asia 2025 की यह सूची इस बात का प्रमाण है कि भारतीय युवा अब केवल राष्ट्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। अनन्या पांडे से लेकर अनुव जैन, डी गुकेश से लेकर सुलगना चटर्जी तक हर नाम भारत की नई सोच, साहस और समर्पण का प्रतीक है।